50 लाख से बुझेगी ममता कालोनी की प्यास, हर घर एक जैसे प्रेशर से पहुंचेगा नर्मदा का पानी। पार्षद हाजी उस्मान पटेल ने ममता कालोनी में की नर्मदा लाईन डालने के काम की शुरुआत।

इंदौर। खजराना वार्ड 38 की ममता कालोनी में 50 लाख की लागत से गोया रोड से लेकर गणेश मंदिर वाले रोड तक पूरी कालोनी में  नर्मदा की नई पाइप लाइन डालने के काम का शुभारम्भ पार्षद हाजी उस्मान पटेल ने गेती लगाकर किया। इस नए काम में एक फुट व्यास की लाइन मेनरोड पर डाली जाएगी और इसी मेन लाईन से चार चार इंच की लाइनें गलियों में डाली जाएंगी। हर घर के सामने एक कनेक्शन दिया जाएगा और सभी को एक जैसे प्रेशर से एक जैसा पानी मिलेगा। 


वर्तमान में सिर्फ़ मेनरोड पर ही लाईन डली हुई थी जो बहुत पुरानी और क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। गली के रहवासियों को मेनरोड से अपने घर तक आधा इंच की लाईन लानी पड़ती थी जो बहुत महँगी भी पड़ती थी और आए दिन उसमें टूट फूट होती रहती थी। हर गली में काले पाइपों का जाल बिछा दिखता था वो भी ख़त्म हो जाएगा। इस काम का एक और यह फायदा होगा जिस घर तक आज तक नर्मदा का पानी नहीं पहुंचा, वहां भी पहुंच जाएगा।


इस मौके पर पार्षद उस्मान पटेल ने ममता कॉलोनी के निवासियों को बताया कि यहां पर कुछ जगह रोड पक्का नहीं हो पाने का कारण यही था कि हम पहले यह लाइन डलवाना चाहते थे ताकि रोड तोड़ना ना पड़े और आपको पानी की समस्या का सामना भी ना करना पड़े।


ममता कॉलोनी से एक नई तरह की सुविधा की शुरूआत हो रही है की इस योजना के तहत हर घर पर नया नल कनेक्शन नगर निगम वाले खुद लगाकर देंगे। आपको एक पैसा भी खर्च नहीं करना है। इससे पूर्व भी पार्षद उस्मान पटेल ने यहां ड्रेनेज, सड़क, स्ट्रीट लाईट आदि के जो भी काम किए हैं वे सब काम जनता से बिना कोई जनसहयोग लिये कीए हैं। स्थानीय रहवासियों ने इस काम से खुश होकर पार्षद उस्मान पटेल की गुलपोशी की और उन्हें हार पहनाकर उनका मुंह मीठा करवाया। 


इस मौके पर कुदरत पटेल पहलवान, डा. शेरअली, हाजी इशाक पटेल, हाजी रशिद पेंटर साहब, हाजी सलीम नेता, ऐजाज़ खान, पत्रकार दीपक असीम, बल्लु भाई नेता, इक़बाल भाई, सद्दाम नेता, गबु शाह, मोहम्मद साहब, अजमल भाई, नौशाद भाई बरकाती, हाजी रफ़ीक खान, सिताराम जी, मोनु भाई, दौलत जीजा, सलीम खान, निसार चाचा, कदिर भाई पेंटर आदि रहवासी मौजूद थे।