आबकारी विभाग की कारवाई पलंग पेटी और छत पर छिपाकर बेच रहे थे शराब  सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मागॅदशॅन मे कार्यवाही


इंदौर।  सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी व उनकी टीम लगातार शराब माफियाओ के विरुद्ध अभियान चलाकर कारवाई कर रही है । गौरतलब रहे कि सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी जब होशंगाबाद जिले मे पदस्थ थे तब यहा पर भी उनके द्वारा जबर्दस्त कारवाई की गई थी । और अब इन्दौर मे पदस्थी के बाद से श्री सोनी के मागॅदशॅन मे आबकारी टीम शानदार कार्रवाई कर रही है । तत्सबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार को अरबिंदो अस्पताल के पीछे बरदरी गांव से 72 लीटर अवैध शराब जब्त की है। आबकारी उप निरीक्षक नितिन आशापुरे और उनकी टीम ने संतोष हिंदूसिंह मेवाड़ा के घर दबिश दी तो छत और पलंग पेटी में बोरों में भरकर शराब रखी थी। जिसे जब्त कर  आबकारी अधिनियम की धारा-34/2 के तहत संतोष के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। एक अन्य मामले में उप निरीक्षक मीरा सिंह ने दो पेटी देसी मदिरा और राऊ क्षेत्र में होटल सुकून से एक पेटी बीयर जब्त की। उप निरीक्षक लक्ष्मीकांत ने स्टार चौराहे पर बाइक पर ले जाई जा रही दो पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। सहायक आयुक्त राजनारायण सोनी ने बताया कि क्लीन सर्कल-ग्रीन सर्कल अभियान के तहत अवैध शराब की धरपकड़ लगातार की जा रही है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।