रतलाम l मध्यप्रदेश शासन द्वारा आंगनवाड़ी में स्वेछिक अण्डे देने का प्रस्ताव पारित किया जाना घोर निन्दनीय है, इस तरह के प्रस्ताव के पहले सार्वजनिक जगहों पर सभी की धार्मिक भावनाओं को देखा जाना चाहिए, कई साधु संत सभी समुदाय के धर्म गुरु व अहिंसा प्रेमी समाज के विरोध प्रदर्शन के बाद भी व रतलाम में भी 31 संगठनो द्वारा ज्ञापन देकर अपनी भावना मा मुख्यमंत्री महोदय महिला बाल विकास मंत्री, आदि कई के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया था प्रदेश में भी कई जगह इसका विरोध हुआ था, लेकिन सबकी भावनाओं को नजर अंदाज कर शाशन ने निर्णय लिया जिसकी हम घोर निंदा करते हैं व आदेश वापस लेने की मांग करते हैं, साथ ही उन पोष्टिक तत्वों को देने की मांग करते सिर्फ यह मिथ्या धारणा है कि अंडे ही पोस्टिक है आप सर्वे करे और प्राकृतिकखाद्य पदार्थों का भी तुलनात्मक अध्ययन करें ,और प्रस्ताव वापस ले , आगे हस्ताक्षर अभियान व आंदोलन शतत जारी रहेगा lइस अभियान को जन अभियान बनाया जाएगा इसमे सभी समाज महिला संगठन बच्चे भी शामिल होंगे
महेन्द्र गादिया रतलाम
आंगनवाड़ी में अंडे परोसने के पारित प्रस्ताव का घोर विरोध