अवैध शराब से भरा ट्रक किया गया जप्त, कुल 40 लाख का मशरूका बरामद, अज्ञात आरोपी की तलाश जारी

 - 


           जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवल सिंह सिसोदिया तथा एसडीओपी ब्यावरा/ नरसिंहगढ़ श्री एन एस बैस के मार्गदर्शन में अवैध रूप से शराब की तस्करी एवं परिवहन करने वाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग प्रतिदिन की जा रही है, हाइवे पर चेकिंग के फल स्वरुप जिले की सीमा में एक टाटा आईसर क्रमांक GJ 02 Z 0511 के चालक को चेकिंग से भयभीत होने से हाइवे  पर पुलिया के पास ए बी रोड के नीचे पलटने की सूचना पर आज दिनांक 29 नवंबर 2019 को थाना प्रभारी करनवास द्वारा एक टाटा आईसर क्रमांक GJ 02 Z 0511 मैं बनी लोहे की चादर की पेटी को पीछे तथा ऊपर से प्लास्टिक की थैलियों से भरकर  छुपाया गया था तथा ऊपर से प्लास्टिक के कैरेट भी रखे हुए थे जिन्हें खाली करने पर उसके अंदर एक लोहे की चादर से बनी पेटी की खिड़की के बोल्ट खोल कर चेक किया जिसके अंदर EPISODE WHISHKY   की 217 सीलबंद पेटी एवं MD WHISHKY की 18 सीलबंद पेटी कीमती 2273280 रूपये एवं टाटा गाड़ी कीमती 1500000 रुपए एक सैमसंग कीपैड मोबाइल कीमती ₹1000 तथा प्लास्टिक की 150 कैरेट कीमती ₹30000 कुल कीमती ₹3804280 की जप्त गई, अज्ञात चालक की तलाश की जा रही है।
           उक्त सराहनीय कार्य में उपनिरीक्षक राम नरेश राठौर थाना प्रभारी करनवास, सहायक उपनिरीक्षक अमर सिंह मालवीय, आरक्षक 798 सुनील सिंह राजावत, आरक्षक 746 रामकरण यादव, आरक्षक 294 शुगर सिंह, सैनिक 294 धर्मेंद्र शर्मा व चालक आरक्षक 359 मनोज की अहम भूमिका रही।