बदमाशों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप मैनेजर को मारी गोली, 11 लाख रुपये लूटकर आरोपी फरार

 


गोरखपुर जिले के बेलीपार इलाके में दिनदहाड़े लूट की घटना से दहशत फैल गई। सोमवार दोपहर महाबीर छपरा चौराहा से सटे बेलीपार थाने के पास कुछ बाइक सवार बदमाशों ने महरौली पेट्रोल पंप के मैनेजर को गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।  बताया गया कि बैग में 11 लाख रुपये थे, जिन्हें लूटकर आरोपी मौके से फरार हो गए।