दाउदी बोहरा समाज के जनसंपर्क सदस्य अली असग़र भोपाल वाला ने बताया के दाउदी बोहरा जमात अंजुमन ए फखरी हुसैनी मोहल्ला बद्री बाग़ जमात के नेतृत्व में 105 बुजुर्गों को कमलापुर ज्यारत पर ले जाया गया जनाब आमिल साहेब मुस्तुफा वजीरी ने बताया की 53 वे धर्मगुरु आली क़दर मुफद्दल सैफुद्दीन मोला (त:उ:श:) के आदेश अनुसार हुसैनी मोहल्ला के बुजर्गो को तफरीह के साथ स्वास्थ्य की जांच की गई 70 वर्ष के सभी बुजुर्गों को घुमाने और घर घर जा कर उनका हाल चाल भी पूछा गया कई तरह के गेम भी खिलाए गए ( अली असग़र भोपाल वाला जनसंपर्क सदस्य दाउदी बोहरा समाज इंदौर)
दाउदी बोहरा समाज बुजुर्ग उत्थान कार्यक्रम के तहत 105 बुजुर्गों को कमलापुर सय्यदी अली बिन शहीद की दरगाह ले जाया गया