दाउदी बोहरा समाज एवं मुस्लिम समाज को कलेक्टर लोकेश जाटव एवं एस एस पी रुचिवर्धन जी ने निवेदन किया कि कल निकलने वाले मिलादुन्नबी के जुलुस को इंदौर की शांति कायम रहे इसलिए वार्ड 73 में और मोती तबेला माणिक बाग़ रानीपूरा में निकलने वाले जुलूस को लेकर पार्षद सादिक़ खान के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय में सभी मुस्लिम पार्षद और समाजजन ने आवेदन देकर जुलूस नही निकलने का आवेदन दिया ताकि इंदौर शहर में अमन कायम रहे और एस एस पी मेडम जी कलेक्टर साहेब को भरोसा दिलवाया की हमारी वजह से शांति भंग नही होने दी जाएगी प्रतिनिधि मंडल में पार्षद अन्साफ़ अंसारी जी परवेज खान समीर बा लियाकत शाह इल्यास खान बोहरा समाज के मुख्य प्रवक्ता अली असग़र भोपाल वाला मोजूद थे।
दाउदी बोहरा समाज एवं मुस्लिम समाज को कलेक्टर लोकेश जाटव एवं एस एस पी रुचिवर्धन जी ने निवेदन किया