बीसलपुर : गांव पुरैनिया राम गुलाम से गायब हुए चार वर्षीय मासूम की खेत में दबी धनदौलत हासिल करने के लालच में बलि चढ़ाकर तलाब में शव फेंका गया था। इसका खुलासा मंगलवार को पुलिस द्वारा आरोपियों से की गई पूछताछ में हुआ। पुलिस ने दो तांत्रिकों समेत 12 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि बीसलपुर के गांव पुरैनिया रामगुलाम के प्रेमशंकर कश्यप 17 नवंबर रविवार को गांव के बाहर लकड़ी बीनने गए थे। उनका पुत्र अरुण (4) भी मोहल्ले के बच्चो के साथ खेलते हुए गांव के ही तालाब के पास चला गया था। यहां खेलते-खेलते वह अचानक गायब हो गया था। देर रात तक तलाश के बाद भी अरुण का पता न चलने पर पिता प्रेमशंकर ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस की तहरीर दी थी, लेकिन कोतवाली गुमशुदगी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी।
18 नवंबर को सुबह बच्चे का शव तालाब में उतराता देखा गया था। इसके बाद प्रेमशंकर ने कोतवाली में तहरीर देकर तंत्र विद्या के लिए उसके पुत्र की बली दिए जाने की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की थी। इस पर पुलिस ने गांव के ही सुधीर गंगवार उर्फ मुन्ना लाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और ताबड़तोड़ दबिशें देकर दो महिलाओं समेत एक दर्जन से अधिक आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें बच्चे की बलि चढ़ाए जाने की बात सामने आई।