एक धर्म यह भी सेवा भाव से गाय का इलाज कराया गया

 


 
 जिला नरसिंहपुर


  प्रदेश में लगातार सालों से गायों को लेकर जगह-जगह ट्रस्ट समितियां गाय आश्रम गौशाला बनी हुई है। बड़े बड़े वादे गाय सेवा पर लगातार किए जा रहे पर अगर गायों की स्थिति जहां-जहां खराब देखी गई है अचानक कहीं ना कहीं एक धर्म की भावना लेकर कोई ना कोई जनसेवक सामने देखा गया है विगत दिनों ऐसे ही हालात जब सांईखेड़ा मे उस समय देखे गए जबकि आपस में गायों की लड़ाई में एक गाय का सिंग टूट गया जिससे वह खून में लथपथ हो गई पूरे फर्श पर जमीन पर खूनी खून नजर आ रहा था गाय के सींग से जिस तरह पानी के पाइप से पानी बहता है उसी तरह गाय के सींग से खून बह रहा था।  युवा पत्रकार विनोद चौकसे को जब गाय की स्थिति पता चली तो तो विनोद चोकसे द्वारा पशु चिकित्सालय जाकर हॉस्पिटल खुलवा कर डॉक्टर को लाया गया गाय की  पट्टी कराई और इंजेक्शन भी लगवाए गए जिससे गाय के दर्द को कमी आई और सींग टूटने के स्थान पर खून बहना भी बंद हुआ उनकी इस सराहनीय कार्य को नगर के सभी गुरु पंडितों द्वारा एक बड़ा कदम सराहनीय कहा गया और उन संगठनों के  बारे में भी कहा गया जो गाय के नाम पर तो संगठन  चला रहे हैं पर गौ माता स्थिति को लगातार नहीं देखते आज गाय को जगह-जगह कभी टक्कर के स्थान पर देखा जाता है तू कभी भूख प्यास की जगह पर आखिरकार लगातार गाय की स्थिति इतनी दर्द नायक क्यों है दुकानों पर गाय माता के नाम पर चंदा तो लिया जाता है पर सेवा भावना से गाय की भर्ती जन सेवा सेवा भावना नहीं रहती चौक से की सराहनीय प्रयास से संगठनों को जागना होगा इमानदारी से  गौ सेवा सेवा करना होगा तभी संगठनों की कीमत होगी.....