रायसेन, माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या मामले में दिए गए फैसले को लेकर जिले में पूर्णतः शांति बनी रही तथा आम दिनों की तरह स्थिति सामान्य रही। जिले की गंगा-जमुनी तहजीब कायम रखते हुए दोनों समुदाय के लोगों ने साथ बैठकर टीवी पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को देखा। सभी ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव तथा एसपी श्रीमती मोनिका शुक्ला सुबह से ही नगर का भ्रमण करते रहे तथा नागरिकों से संवाद भी किया। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री भार्गव ने जिले के समस्त नागरिकों से भविष्य में भी इसी प्रकार परस्पर आपसी सद्भाव, भाईचारा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में सहयोग के लिए जिले के सभी नागरिकों को धन्यवाद दिया है।
जिले में आम दिनों की तरह स्थिति रही सामान्य सुबह से ही खुले रहे बाजार