मार्केट विभाग पर निगम आयुक्त की टेढ़ी नजर

 


इंदौर
निगमायुक्त आशीष सिंह ने विदेश यात्रा पर रवाना होने से पहले नगर निगम के मार्केट विभाग में कई फेरबदल कर दिए हैं। बताया जाता है कि सक्सेना को यहां से हटा कर झोन भेज दिया गया है । वहीं लाइसेंस विभाग के कौशल को सक्सेना की जगह पदस्थ किया गया है । बताया जाता है कि मार्केट विभाग की एक महिला कर्मचारी को भी झोन का रास्ता दिखा दिया गया है। बताया जाता है कि मार्केट विभाग के उपायुक्त की चर्चाएं  लगातार निगमायुक्त तक पहुंच रही हैं। इसके चलते यह भी माना जाता है कि विदेश यात्रा से आने के बाद मार्केट विभाग के उपायुक्त पर भी गाज गिर सकती है।