इंदौर
रविवार को हुई नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णय को तत्काल प्रभाव से अमल में लाते हुए सोमवार तड़के 5:30 बजे से ही स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट नगर निगम के अमले के साथ दौरे पर निकल पड़े। सबसे पहले श्री सिलावट विजय नगर स्थित नगर निगम झोनल ऑफिस पहुंचे। अपने सरल स्वभाव का परिचय देते हुए आम जनता की तरह टेबल के दूसरी तरफ बैठ कर झोनल अधिकारी से बात की तथा पूर्व निर्धारित एक्शन प्लान के तहत दौरा कार्यक्रम शुरू किया।
जन सहयोग से बनेगा जन आंदोलन - मंत्री श्री सिलावट
डेंगू तथा मलेरिया की लड़ाई में मेरे साथ है मेरा सबसे बड़ा अमला मेरी जनता- स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डेंगू तथा मलेरिया की लड़ाई में जागरूक जनता हमारा सबसे बड़ा हथियार है। सजग एवं जागरूक आमजन उन उपायों को अपनाकर जिनसे डेंगू तथा मलेरिया की रोकथाम हो सके जैसे ,घर के आस-पास,कूलर में, गमले में पानी जमा न होने देना , यदि कहीं डेंगू या मलेरिया का लार्वा हो तो उसे नष्ट करने के उपाय अपनाना तथा आवश्यकता अनुसार नगर निगम तथा स्वास्थ्य विभाग की मदद लेना आदि शामिल हैं। आज के इस दौरा कार्यक्रम मैं मंत्री जी ने लोगों के घर-घर दस्तक देकर, उन्हें समझाकर तथा उनका सहयोग मांग कर इस मुहिम को आगे बढ़ाया ।
गौरतलब है कि श्री सिलावट ने डेंगू तथा मलेरिया की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों किये जा रहे प्रयासों की वस्तु स्थिति देखने के लिए विजयनगर क्षेत्र का दौरा किया।
शौचालयों और जन सुविधा केंद्रों का किया निरीक्षण
उन्होंने स्वयं जन सुविधा केंद्रों की साफ़ सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया तथा जिला मलेरिया अधिकारी को सभी शाशकीय शौचालयों,जन सुविधा केंद्रों तथा सार्वजानिक स्थानों जैसे जिला अस्पताल ,बस स्टैंड,रेलवे स्टैंड आदि जगहों पर डेंगू तथा मलेरिया की रोकथाम के निर्देशों से सम्बंधित पोस्टर्स लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की आज माननीय मुख्य मंत्री श्री कमलनाथ जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मैं मलेरिया और डेंगू से मुक्त मध्यप्रदेश का संकल्प लेता हूँ।
मेघदूत उपवन में सैर पर निकले लोग, योगा, जुंबा, एरोबिक्स करते हुए, बैडमिंटन खेलते हुए लोगों से की बातचीत
स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज मेघदूत उपवन में बच्चों ,युवाओं ,बुजुर्गों से बात करते हुए अपील की कि ,आप जैसे लोग जो स्वास्थ्य के प्रति इतने सजग है , हमारा सहयोग करें और इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं की स्वच्छ रहने तथा अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने में ही हम स्वस्थ रह सकते हैं। मंत्री ने स्वयं भी वहां चल रही गतिविधियों जैसे एरोबिक्स ,जुंबा ,बैडमिंटन ,योगा आदि में भाग लिया तथा आमजन से डेंगू तथा मलेरिया की रोकथाम के लिए सहयोग की अपील की।
लगाई दंड-बैठकें और उठाया मुदगर
मंत्री श्री सिलावट ने मेघदूत गार्डन में मौजूद लोगों के साथ दंड बैठकें लगाई और वहां वर्जिश कर रहे युवाओं के साथ मुदगर उठाकर यह संदेश भी दिया कि डेंगू और मलेरिया के खिलाफ वे दृढ़संकल्पित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है ,मलेरिया तथा डेंगू की लड़ाई में भी अग्रणी होकर न केवल प्रदेश बल्कि देश में प्रेरक बनकर उभर सकता है। श्री सिलावट ने कहा कि आज मुख्यमंत्री जी के जन्मदिवस पर उन्होंने प्रदेश को ड़ेगू मुक्त करने का संकल्प लिया है।
फॉगिंग तथा स्प्रे मशीन से प्रतिदिन छिड़काव कराने के निर्देश
श्री सिलावट ने नगर निगम अधिकारियों से हर रोज के शेड्यूल के आधार पर वाटर फॉगिंग मशीन , ट्रैक्टर माउंटेड कोल्ड फागिंग मशीन ,फागिंग मशीन फॉर एडल्ट मॉस्किटोज तथा क्रूड ऑयल स्प्रे से प्रतिदिन छिड़काव कराने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि न केवल आज का बल्कि अगले दिन किस क्षेत्र में ,कितनी बार छिड़काव किया जाना है ,इसका शेड्यूल पहले से निर्धारित किया जाए जिसकी निगरानी, समीक्षा समिति द्वारा डेली बेसिस पर की जाए।
निगम अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशानुसार फागिंग मशीन 19 से बढ़कर 38 प्राप्त की जा चुकी है जिनसे प्रतिदिन छिड़काव किया जा रहा है। मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शेड्यूल के आधार पर ही दवा का छिड़काव किया जाए जिससे कि जनता की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने, खाली पड़े साढ़े बत्तीस हज़ार प्लॉट मालिकों के सम्बन्ध में स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसे क्षेत्रों की साफ सफाई सुनिश्चित की जाए तथा इसकी अवहेलना की जाने पर नोटिस दिए जाएं और सख्त कार्यवाही की जाए।