खलघाट - गुरुवार सुबह 10 बजे खलघाट चौराहे पर स्थित आर्यंस कांप्लेक्स में भोपाल से कुक्षी जाते वक्त नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री हनी बघेल रुके। वहां पर जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कमलकिशोर पाटीदार,जीतू पाटीदार, जगदीश पाटीदार बबन पाटीदार अजय पाटीदार मोनू चौहान कल्याण चौहान ने भव्य स्वागत किया गया।वही मंत्री बघेल को नर्मदा में गंदे पानी व स्नान घाट डूबे होने की समस्याओं से अवगत कराया गया ।लगातार ग्राम में हो रही जल संसाधन की खल रही कमी देखते हुए इस मामले को देखते हुए
बघेल ने बताया की बैकवाटर होने के कारण अधिकतर घाटों में ये समस्याएं उत्पन्न हुई है,हम गुजरात सरकार से काफी समय से आग्रह कर रहे हैं,विस्थापन की समस्या मध्यप्रदेश में उत्पन्न हुई है तथा जल भराव के कारण जो घाट है वो जलमग्न हो गए है।तथा घाटो पर कीचड़ तथा गंदगी के कारण श्रद्धालुओं को स्नान करने के लिए परेशानियां उठानी पड़ती है ।गुजरात सरकार से चर्चा हो रही है।हमारी सरकार पूरा प्रयास कर रही है,की इसका कोई रास्ता निकले तब तक हम परशासनिक स्तर पर ओर सभी जगह जहाँ पर ये कीचड़ की समस्या उत्पन्न हुई है वहाँ एन.वी.डी ओर जिला प्रशासन को निर्देशित करेगे की तत्काल जाकर वहाँ पर समस्या का समाधान करे ।वहीं मंत्री श्री बघेल ने प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए जगह देने की बात कहीं . और ग्राम में फिल्टर प्लांट जल्द से जल्द बनवाने की बात कही.!
मंत्री हनी सिंह बघेल का किया