मेरे क्षेत्र से लेकर प्रदेशभर के जन-जन के कल्याण की कामना प्रथम लक्ष्य है  - सुरेंद्र सिंह हनी बघेल (केबिनेट मंत्री)

 


*खुशहाल प्रदेश निर्माण हेतु मुख्यमंत्री जी के हर मार्गदर्शन का तत्परता से होगा पालन


* अब भटकना नही है अपना हक लेना है ।
भगवान मुजाल्दा द्वारा  , इंदौर  आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत रोजा, मोगरा एवं भीमपुरा मे गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे पधारे प्रदेश के नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी चाहते है कि आम जनता को अपनी समस्याओं को लेकर सरकारी आफिसो के चक्कर न काटते हुए मौके पर ही उसका निराकरण करने के लिए यह योजना सम्पुर्ण प्रदेश मे क्रियान्वित की जा रही है। श्री बघेल ने अपने कार्यक्षैत्र के सभी अधिकारियों से कहा कि वे आम जनता की वाजिब समस्याओं के निराकरण के लिए पूरा प्रयास करे जो समस्याऐं शिघ्र हल हो सकती है , ऐसी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के लिए सुनिश्चित करे। श्री बघेल ने आगे कहा कि मुझे मेरे विभागो की सम्पुर्ण प्रदेश की जिम्मेदारी माननिय मुख्यमंत्री जी ने सोंपी है और उनके मार्गदर्शनो का तत्परता से पालन करते हुए खुशहाल मध्यप्रदेश का निर्माण करने लिए हम प्रयासरत भी है लेकिन मेरी विधान सभा क्षेत्र में मे मेरे लोगो से मिलने के लिए बार-बार भ्रमण पर आऊंगा और उनकी समस्याओ को सुनकर उनका निराकरण भी करुंगा। श्री बघेल ने विधानसभा क्षैत्र के सभी प्रशासनिक अधिकारीयो को निर्देश दिये है कि वे स्थानीय स्तर पर हल हो सकने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए पूरी जिम्मेदारी से कोशिश करे। मेरे क्षैत्र की जनता की हर समस्या के निराकरण हेतु मे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही करुंगा । श्री बघेल ने कहा कि मेने क्षैत्र की जनता को पिछले कई सालो से मुलभुत सुविधाओ के लिए परेशान होते देखा है किन्तु प्रदेश मे सरकार हमारी न होने से मे चाहकर भी इनकी समस्याओ का समाधान करने मे असमर्थ रहा, किन्तु अब सरकार हमारी है और मे अब मेरे क्षैत्रवासीयो की समस्याओ का निराकरण नही कर पाया तो यह इनके साथ बेईमानी होगी । यहॉ के किसानो को सिंचाई के लिए पानी की चिंता का स्थाई समाधान करते हुए सरकार ने मेरे क्षैत्र कुक्षी तथा डही के लिए लगभाग 13 सौ करोड़ रूपये की सिंचाई परियोजना स्वीकृत की है। जिससे क्षेत्र में हर खेत को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा ही साथ मे पीने के पानी की भी व्यवस्था हो सकेगी। आपकी सरकार आपके द्वार के तहत सभी बुजुर्ग पेंशनकर्मीयो की भी समस्या का स्थाई समाधान करते हुए पेंशन की राशि के लिए अब बैंको के चक्कर नही लगाते हुए घर बेठे पंहुचाने की व्यवस्था की जा रही है । श्री बघेल ने आगे कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उपभोक्ताओं को खाद्यान्न राशन कार्ड पर उपलब्ध हो ऐसे प्रयास किये जा रहे है। श्री बघेल ने मध्य प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से 25-25 हजार रूपये प्रत्येक स्वयं सहायता समूह के खाते में यह राशि जमा करने की कार्यवाही तत्काल करने हेतु अधिकारीयो को निर्देशित किया। श्री बघेल ने कहा कि राज्य शासन के आदिवासी विकास विभाग द्वारा कई योजनाऐ की घोषणा की गई है, इन योजनाओं का क्रियान्वयन आने वाले समय में किया जावेगा। श्री बघेल ने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार के तहत आयोजित शिविरो में प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों के निराकरण हेतु समीक्षा कर संबंधित विभाग के अधिकारी प्राप्त आवेदन पत्रो का तत्परता से निराकरण करे। श्री बघेल ने कहा कि मेरी पूरी विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण तथा विकास के लिए लगातार हर संभव प्रयास किये जाऐंगे साथ ही शिक्षा विभाग , विद्युत विभाग , पंचायत स्तर की योजनाओ और सुविधाओ का भी सम्पुर्ण लाभ आमजन को दिलवाने का पुरा प्रयास आपकी सरकार आपके द्वार के माध्यम से किया जायेगा । केबिनेट मंत्री हनी बघेल ने कहा कि क्षैत्र मे अनेको विकासशील योजनाऐ मेरे विभाग एनवीडीए के माध्यम से भी बनाई जा रही है जिसका क्रियान्वयन भी शिघ्र ही किया जावेगा । इस आयोजन मे कलेक्टर महोदय के साथ सम्पुर्ण धार जिले के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे जिन्होने मौके पर ही अनेको समस्या का समाधान किया और जो समस्याए शेष रह गई उसे एक सप्ताह के अंदर हल करने का आश्वासन दिया । साथ ही इस अवसर पर विभिन्न योजना के हितग्राहियो को लाभांस राशी के चेक भी वितरित किये गये । कार्यक्रम के पुर्व अर्जुन बघेल ने आदिवासी भाषा मे उपस्थित ग्रामीणो को सम्पुर्ण रुपरेखा बताई । आयोजन का संचालन मनोज साधु द्वारा किया गया ।