इंदौर
राज्य शासन द्वारा क्रियान्वित मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा योजना के तहत आगामी दिनों में वैष्णव देवी और नांदेड साहेब यात्रा जायेगी। नांदेड के लिये यात्रा 28 नवम्बर को रवाना होगी। इसके लिये आवेदन 23 नवम्बर तक आमंत्रित किये गये हैं। इसी तरह वैष्णव देवी की यात्रा चार दिसम्बर को रवाना होगी। इसके लिये इच्छुक वरिष्ठजन 29 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन नगर निगम क्षेत्र में झोनल कार्यालयों, जनपद पंचायत और नगर पंचायत क्षेत्र में किये जा सकते हैं।