MP-सतना:-
जसो का मुस्लिम परिवार मोहम्मद हुसैन 60वर्ष मैहर गये थे बोलोरो मे थे
स्विफट कार में सोनी परिवार जो गुनौर गये थे सतना।नागौद थाना अंतर्गत मढ़ा टोला गांव के पास बुलेरो और कार की टक्कर, एक की मौत, 6 घायल।
एक की मौत मोहम्मद हुसैन जसो निवासी मैहर से जसो बोलेरो से जा रहे थे वही सोनी परिवार गुनौर से सतना कार से जा रहा था पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार से बोलेरो कार की भिड़ंत हुई मौके में ही हुसैन ने दम तोड़ दिया वहां काम कर रहे जिओ केबल कर्मचारियों ने अस्पताल घायलों को भेजा नागौद से सभी घायलों को सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया है सोनी परिवार की कल गुनौर में विवाह था उसमें शामिल होने सतना से मायके आई सोनी परिवार की बेटी दमाद गंभीर सोने के जेवरात गायब होने की खबर