नगर निगम और जिला प्रशासन की अतिक्रमण विरोधी कारवाही


इंदौर 
नगर निगम और जिला प्रशासन की अतिक्रमण विरोधी कारवाही अग्रसेन चौराहे से लेकर विकास रेखा काम्प्लेक्स तक अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही थाना जूनी इंदौर , थाना भावरकुआ का पुलिस बल भी मौके पर मौजूद ऑटो डील वालो के वाहन जो सड़क पर अवैध रूप से खड़े हैं के खिलाफ भी कार्यवाही शुरू।