नगर निगम में ही आयुक्त के फरमान की अवेहलना


नम्बर वन शहर को साफ-सुथरा बनाने की कवायद के चलते आयुक्त के फरमान पर शहर में यहां-कहाँ थूकने वालो पर तत्काल 200 रु फ़ाईन की कार्यवाही जोरो पर है।
ये चार तस्वीरें नगर निगम मुख्यालय में स्वच्छता और पीकदान की सच्चाई बयां कर रही है ।