फरियादिया के फोटो को एडिट  कर अश्लील फोटो तैयार कर, फरियादिया के इंस्टाग्राम प्रोफाईल पर भेजने वाला आरोपी राज्य सायबर सेल इन्दौर की गिरफ्त मे।





1. फर्जी इंस्टाग्राम आई. डी. jamesnigi8 का प्रयोग कर फरियादिया को आरोपी द्वारा फरियादिया के अश्लील  मॉफ्र्ड फोटो तैयार कर भेजे गये।

2. अन्य राज्यो के थानो पर आरोपी के विरुद्ध इसी प्रकार के प्रकरण पंजीबद्ध है।

3. आरोपी फर्जी इंस्टाग्राम आई.डी. बना कर लड़ कयो को उनके फोटो मार्ड कर अश्लील बना कर भेजता था।

4. आरोपी कक्षा बारहवी तक पढ़ा लिखा है।

5. लड़ कयो के अश्लील फोटो तैयार कर लड़कयो को परेशान करने का आदतन है आरोपी।

6. आरोपी का पुरा नाम पता - जानम पिता प्रदीप पोरवाल उम्र 20 साल निवासी 401, 8th B मैन 4 ब्लांक जयनगर कर्नाटक हाल मुकाम ए 66 गंगाबिहार कोओपरेटिव हाई संग सोसायटी सावर होटल के पास खानपुर अहमदाबाद गुजरात

विशेष पुलिस महानिदेशक श्री राजेन्द्र कुमार एवं अति. पुलिस महानिदेशक श्री मिलन्द कानस्कर द्वारा अपराधो के

तत्काल निकाल करने के संबंध मे हाल मे दिये गये दिशा निर्देशो के पालन में की गई कार्यवाही मे पुलिस अधीक्षक, राज्य सायबर सेल इन्दौर श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 19.01.19 को शिकायतकर्ता रश्मि (काल्पनिक नाम) द्वारा एक लेखी आवदेन पेश किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इंस्टाग्राम आईडी jamesnigi8 से मेरे इंस्टाग्राम आई. डी. पर मेरे फोटो को अश्लील फोटो मे डिट करके मुझे भेज रहा है एवं अश्लील साइटों पर डाल रहा है और धमकी दे रहा है कि फोटो हटवाने हो तो मै जैसा चाहता हूँ वो करो अन्यथा तुम्हारे फोटोज का इसी तरह गलत इस्तेमाल होता रहेगा। जिसे शिकायत क्रमांक 31/19 पर दर्ज किया गया। जिस पर से जांच उपरांत थाना सायबर सेल भोपाल मे अपराध क्रमांक 180/19 धारा 506 आईपीसी एवं 43(i), 66, 67, 67ए आईटी एक्ट का दर्ज कर निरीक्षक रशिद अहमद द्वारा विवेचना में लिया गया। जिसमें अनुसंधान के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पुछताछ पर बताया कि मेने रश्मि (काल्पनिक नाम) की इन्स्टाग्राम आईडी से फरियादिया का फोटो लिया और मेने उसके फोटो को फोटो डिट एप से अश्लील फोटो में डिट करके 2-3 फोटो रश्मि (काल्पनिक नाम) की इन्स्टाग्राम आईडी पर भेजे थे तो रश्मि (काल्पनिक नाम) ने मुझे इन्स्टाग्राम आईडी पर लिखा कि मै आपकी शिकायत साइबर सेल में करूँगी तो मेने उससे कहा की मै आपकी फोटो वायरल कर दूंगा उसके बाद रश्मि (काल्पनिक नाम) ने मेरी इन्स्टाग्राम आईडी को ब्लाक कर दिया मेने फर्जी नाम से 2-3 इन्स्टाग्राम आईडी बनाई थी जिससे अनेक लई कयों को उनकी फोटो डिट करके इन्स्टाग्राम आईडी पर भेजे थे जिसके संबंध में थाना वाकोला मुंबई महाराष्ट्र में अपराध न. 60/19 धारा 354डी, 500, 509, 506 भादवि व 43, 66, 67ए एवं अपराध न. 63/19 धारा 354डी, 500, 509, 506 भाव व 43, 66, 67ए आईटी एक्ट तथा थाना काशीमीरा मुंबई महाराष्ट्र में अपराध न. 784/18 धारा 354(D), 509, 507 IPC, 66C IT Act के केस मेरे उपर

 

रिजटड है। घटना मे युत मोबाईल व सम मुबई के थानो मे पूव मे जत क जा चुक है जो उत थानो से संबंधत दतावेज ात कये जावेगे।   आरोपी को िजला यायालय इंदौर पेश कया गया जहा ँसे आरोपी को िजला जेल इंदौर भेजा गया।   उत अनुसंधान मे नरक राशद अहमद, उन. वनोद सहं राठौर, आरक ववके मा, आरक गजे राठौर, आरक राहुल संह गौर, आरक वजय बड़ोदकर, महला आरक दपका यास क महवपूण भूमका रह। 

 


                       

                              आरोपी – जानम पोरवाल 

 

उत घटना से सीखने योय बाते –

1. अपनी सोशल मीडया प्रोफाइल  क प्रिवेसी  सेटंस को कम्प्लेट करके रखे।

2. सोशल मीडया पर सफ उन लोगो की ही फ्रेंड रिक्वेस्ट/फोलोव रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करे जिन्हे आप व्यक्तिगत रूप से जानते हो।

3. यह ध्यान रखे की इंस्टाग्राम से कोई व्यक्ति आपका फोटो सेव तो नहीं कर सकता है पर स्क्रीन शॉर्ट्स लेकर आपने पास रख सकता है।