इंदौर
आज बजरंग सेना इंदौर की टीम व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशी जी शर्मा जी द्वारा आदरणीय राष्ट्रीय संयोजिका साध्वी राधिका जी पटेल से मिलने व राम मंदिर के निर्णय पर व उनके इंदौर आगमन पर उनका स्वागत किया गया।। जिस में उपस्थित बजरंग सेना के प्रशासनिक महामंत्री राजू जी बजरंग सेना महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री पूजा बैरागी जी इंदौर संभाग के प्रभारी सोनू शिरोड़कर जी संभागीय उपाध्यक्ष रॉकी सोलंकी जी जिला अध्यक्ष अजय दुबे पंडित जी जिला कोषाध्यक्ष राम सिंह मारू जी, बजरंग सेना के कार्यकर्ता गण व भाई बंधु और मैं खुद स्वयं बजरंग सेना संभागीय अध्यक्ष लखन सिंह मारू उपस्थित होकर बधाई दी
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशी जी शर्मा जी द्वारा आदरणीय राष्ट्रीय संयोजिका साध्वी राधिका जी पटेल से मिलने व राम मंदिर के निर्णय पर व उनके इंदौर आगमन पर उनका स्वागत किया गया।