सहज टाउनशिप पर रहवासीगण एकत्र होंगे ओर नगर निगम से सम्बंधित समस्याओं पर नगर निगम अधिकारियों से चर्चा करेंगे.

 इंदौर


कल दिनांक 29/11/19 को सुबह 9.00 बजे केशरबाग रोड के  आनंद विहार,अमितेष नगर,सहज टाउनशिप ओर सेन्ट्रल पार्क 103 रहवासीगण सहज टाउनशिप पर एकत्र होंगे ओर नगर निगम से सम्बंधित समस्याओं पर नगर निगम अधिकारियों से चर्चा करेंगे.
स्कीम न. 103 में हुई वारदात के बाद कल क्षेत्र के रहवासियों ने राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी को भी चर्चा हेतु आमंत्रित किया है.पुलिस चौकी बनाने की मांग ओर सख्ती से गश्त की मांग प्रमुख है.
सभी जागरूक रहवासी सादर आमंत्रित है. 
सुबह 9 बजे.
सहज टाउनशिप के बाहर.केशरबाग रोड