इंदौर। इंदौर के चर्चित संदीप तेल हत्याकांड के आरोपी कुख्यात बदमाश सुधाकर राव मराठा को पुलिस कस्टडी में दिवंगत पिता के अंतिम संस्कार में बुधवार को देवास लाया जाएगा। इस मामले में हाई कोर्ट ने अनुमति दे दी है।
जस्टिस वंदना कसरेकर की बेंच में मामला लगा था। इसे लेकर आज ही सुधाकर की ओर से एडवोकेट दृष्टि रावल द्वारा याचिका दायर कर कोर्ट को बताया गया कि सुधाकर के पिता का देहांत हो गया है। कंल बुधवार को देवास में उनका अंतिम संस्कार होगा।
सुधाकर भोपाल जेल में निरुद्ध है। कोर्ट से उसे अंतिम संस्कार में शरीक होने की अनुमति का आग्रह किया गया। कोर्ट ने पुलिस कस्टडी में उसे देवास अंतिम संस्कार में लाकर सूर्यास्त पूर्व पुनः भोपाल जेल लाये जाने की शर्त पर अनुमति दे दी।
उल्लेखनीय हैं कि संदीप तेल हत्याकांड में रोहित सेठी पर संदीप की हत्या का षड़यंत्र रचने और सुधाकर पर शूटर उपलब्ध करवाने का आरोप है। रोहित व सुधाकर पहले इंदौर जेल में ही थे। अब रोहित ग्वालियर और सुधाकर भोपाल जेल में है।