शराब पकड़ी फ़ोटो भेजने वाले अफसर ने चुप्पी साधी

कुछ दिनों पहले अवैधानिक रूप से शराब परिवहन करते एक विवादित आबकारी अधिकारी ने दो टेंकर पकड़े, मालिक तो ठीक टेंकर के ड्रायवर और क्लिनर भी भाग गए थे । मामले में आबकारी अफसर की भारी किरकिरी हुई थी, जबकि वो ख़ुद फ़ोटो खिचवा कर मीडिया वालों को भेजते थे । उन्होंने ही धरमपुरी धार ज़िले में फिर शराब पकड़ी पहले 1,400 पेटी पकड़े जाने की सूचना दी गई, जब रिकार्ड पर कार्यवाही आई तो सिर्फ 700 पेटी निकली। अफसर फ़ोटो खिचवा कर कल रात चुपचाप निकल लिए...  फ़ोटो नही भेजे, हालाँकि हमें फ़ोटो और जानकारी मिल ही गई ...खैर उन आबकारी अफसर को बधाई जो अकेले क़िला लड़ा रहे है, वर्ना प्रतिबंध के बावजूद ऑफ़ लाईन टीपी जारी हो रही थी.....!