उज्जैन: 15 नंवबर को बड़नगर बायपास पर मिली 30 वर्षीय स्वाति भट्ट की मौत हादसे से नहीं हुई थी बल्कि उसकी सुपारी देकर हत्या करवाई गई थी। पुलिस ने यह खुलासा बुधवार को किया। हत्या की सुपारी देने वाला कोई और नहीं स्वाति का दोस्त निकला जिसका का नाम सुखविंदर खनूजा है जो की एक शिवसेना नेता है। जिसके खिलाफ उसने कुछ साल पहले रेप का केस दर्ज करवाकर उसे जेल भिजवाया था। पुलिस ने हत्या में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।