इन्दौर।
आयुक्त श्री आषीष सिंह द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के तहत शहर भर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के अतंर्गत शहर में किसी भी प्रकार से कचरा व गंदगी फेलाने वालो के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करते हुए, स्पाॅट फाईन करने व समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, दरोगा को अपने-अपने झोन/वार्ड क्षेत्र में लगातार माॅनिटरिंग करने के निर्देष दिये गये।
इसी क्रम में झोन 17 स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेष जायसवाल व सीएसआई श्री राकेष डांगोरिया, सहायक सीएसआई श्री सत्येन्द्र तोमर द्वारा अपने झोन क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान पाया कि सावंेर रोड डी सेक्टर में लंबे समय से सिगरेट का कचरा जलता मिल रहा है, इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जांच भी कि जा रही थी, किंतु आज सुबह सीएसआई श्री डांगोरिया द्वारा निरीक्षण के दौरान पाया कि उल्लेखित स्थान पर जले कचरे में से 14 बी सेक्टर एफ सांवेर रोड की ऐलोरा फैक्टी से संबंधित दस्तावेज मिले, इसके आधार पर जांच करने पर पाया गया कि उक्त कचरा सिगरेक्ट की ऐलोरा फैक्टी हे जो कि अपने कारखाने से निकलने वाले कचरे को बाहर फैक दिया करते थे। इस पर झोन 17 स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेष जायसवाल व सीएसआई श्री राकेष डांगोरिया, सहायक सीएसआई श्री सत्येन्द्र तोमर द्वारा संबंधित सिगरेट की ऐलोरा फैक्टी पर रूपये 10 हजार का स्पाॅट फाईन कर राषि वसुल की गई।