प्रखर बरेली। उत्तर प्रदेश पुलिस के दावे को अपराधियों ने एक बार फिर तार-तार कर दिया है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” नारे को खोखला बताते हुए दुर्दांत अपराधियों ने तमंचे के बल पर युवती को अगवा किया और फिर बलात्कार कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । बता दें कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने के साथ ही योगी आदित्यनाथ ने यहां एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया जिससे लड़कियों के साथ छेड़खानी करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए । लेकिन पुलिससिया महकमा इस कदर भ्रष्टाचार में लिप्त है कि उसने इस घटना के बाद भी अपराधियों की पकड़ने के बजाय अपने सीमा विवाद में लगे रहे और मामला एक दूसरे के ऊपर टालते रहे। मामला बरेली का है जहां पर दो किशोरियों के साथ 5 युवकों ने गैंगरेप किया और उसका वीडियो भी बनाया। जानकारी के अनुसार तमंचे की नोक पर 17 और 14 साल की दो लड़कियों को पहले अगवा किया गया और फिर वारदात को अंजाम दिया गया। घटना बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जानकारी के मुताबिक 17 नवंबर को गांव का एक लड़का दोनों किशोरियो को तमंचे के बल पर खेत पर ले गया। वहां पहले से ही चार लड़के मौजूद थे। पांचों ने इसके बाद दोनों मासूमों को हवस का शिकार बनाया। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की गई। गुरुवार को जब वीडियो गांव में चर्चा का विषय बना तो पीड़ित किशोरी के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दोनों किशोरी युवकों से रहम की भीख मांगती दिख रही हैं लेकिन अपराधी नहीं रुके। इतना ही नहीं विरोध करने पर मारपीट भी की गई। रेप के बाद दोनों को धमकी दी गई की फिर बुलाने पर आना होगा वरना वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। वारदात के चार दिन बाद आरोपियों ने वीडियो वायरल कर दिया। यह वीडियो पीड़ित किशोरियों के घर भी पहुंचा जिसके बाद मामला दर्ज हुआ। इस मामले में एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि आज पीड़िता के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। लेकिन तहरीर देने के 4 दिन बाद तक पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। जिससे वीडियो वायरल होने के 36 घंटे बाद मुकदमा दर्ज हुआ। इस बीच आरोपियों को भागने का मौका मिल गया और वो अभी फरार हैं।