इन्दौर -शहर में चोरी एवं लुट की वारदातो पर अंकुश लगाने एवं आरोपीयों की धरपकड़ करने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर (शहर) श्रीमति रुचि वर्द्धन मिश्र द्वारा विशेष अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशो के पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर(पूर्व) श्री युसुफ कुरैशी, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय झोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा इन्दौर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया है ।
थाना बाणगंगा इन्दौर में दिनांक 13.12.2019 को सांय साढ़े चार बजे करीबन आईडियल इंटरनेशल स्कुल के पास इन्दौर से फरियादिया सृष्टि शुक्ला से एक मोटरसाईकिल पर बैठे दो अज्ञात बदमाशो द्वारा गले से झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन छिन कर ले गये थे । जिसपर थाना बाणगंगा पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1384/19 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त प्रकरण थाना बाणगंगा पुलिस टीम के द्वारा लगातार अनुसंधान कर घटना स्थल एवं आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तथा घटना स्थल के सीसीटीवी फुटैज के आधार पर संदिग्धों की तलाश-पतारसी हेतु आसूचना के आधार पर 01. आरोपी अंकुश चौहान पिता नरेन्द्र सिंह चौहान उम्र 19 साल निवासी मकान नं. 153/01 एकता नगर नंदबाग इन्दौर एवं 02. आकाश परिहार पिता लक्ष्मीनारायण परिहार उम्र 18 साल निवासी 05 गली नंबर 02 विशाल पैलेस कालोनी टिगरिया बादशाह रोड इन्दौर को गिरफ्तार किया गया । आरोपीयो के कब्जे से फरियादियां से लुटी हुई एक तौला सोने की चेन कीमती 20,000 रुपये की जप्त की गई ।
बदमाशों से पूछताछ पर थाना बाणगंगा के अन्य अपराध क्रमांक 715/19 धारा 379 भादवि में फरियादी अभिषेक पिता जगदीश प्रसाद सिसौदिया निवासी 744, मोरसली चौक नेवरी जिला देवास की चोरी गई मोटर साईकिल हीरो होण्डा डीलक्स रजि. नंबर MP41MJ6038 भी जप्त की गई एवं अपराध क्रमांक 939/19 धारा 356, 379 भादवि में चोरी हुई सोने की चेन को बेचने से प्राप्त नगदी राशि 3000 रुपये जप्त की गई ।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरी. इन्द्रमणि पटेल, उनि स्वराज डाबी, सउनि महेश चौहान, सउनि मोहन कौशल, सउनि दिनेश त्रिपाठी, आर. 3500 हीरामणि मिश्रा, आर. 3313 प्रदीप शर्मा, आऱ. 3414 मालाराम सिकरवार, आर. 2944 रविन्द्र रघुवंशी,आर. 1691 राजीव यादव, आर. 3824 राजकुमार द्विवेदी का सराहनीय योगदान रहा ।