हमीरपुर – उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई है. एक नाबालिग ने पांच वर्षीय मासूम को अपने हवस का शिकार बनाया है. नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं, मासूम को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, मामला मुस्करा थाना क्षेत्र का है. आरोपी नाबालिग ने टॉफी का लालच देकर पहले मासूम बच्ची को फुसलाया और इसके बाद रेप किया.
बता दें कि इधर उत्तर प्रदेश में रेप की घटनाएं बढ़ गई हैं. हाल ही में उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता को जलाकर आरोपियों ने मौत के घाट उतार दिया. वहीं, औरैया जिले में 11वीं की छात्रा का अपहरण कर उससे कार में गैंगरेप किया गया. इसका खुलासा तब हुआ जब जिलाधिकारी (डीएम) के आदेश के एक सप्ताह बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैगरेंप का मामला दर्ज किया. पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उसका वीडियो भी बनाया और जब उसने शादी करने का वादा किया तो उसे छोड़ा गया. छात्रा ने इस संबंध में महिला थाने में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने मामले में समझौता कराकर केस रफा-दफा कर दिया.
बीते 29 नवंबर की है घटना
पिछले हफ्ते शनिवार को पीड़ित छात्रा ने इस संबंध में एक बार फिर पुलिस को तहरीर दी, तब जाकर मामला दर्ज किया गया. पीड़िता ने बताया कि 29 नवंबर को वो अपने घर से औरैया स्कूटी से कोचिंग पढ़ने आई थी. वो दोपहर के लगभग दो बजे बाजार से सामान लेकर अपनी स्कूटी से तिलक महाविद्यालय के पीछे पहुंची ही थी, तभी पीछे से अचाकर एक गाड़ी उसे ओवरटेक करती हुई आई और वो उसकी स्कूटी के आगे खड़ी हो गई. इसके बाद गाड़ी से उतरे चार लोगों ने उसे जबरन गाड़ी में डाल लिया और पिस्टल दिखाकर उसे डराया-धमकाया और गैंगरेप किया.