आधी अधुरी सड़क निर्माण से रहवासियो के आगन मे परस रही गंदगी । लाख शिकायतो के बावजुद भी कोई सुनवाई नही ।

बाग - नल जल योजना के तहत सड़को को पाईप लाईन बिछाने के लीये खोदी गयी थी परंतु वह सड़के कही आधी अधुरी तो कही उन सड़को की मरम्मत ही नही हुई हे । ईसी तरह किला कालोनी स्तिथ 10 से 15 मीटर की सड़क रिपेरिंग नही की गयी जिसके चलते रहवासियो के आगन मे गंदगी ओर किचढ ईकठ्ठा होकर गंदगी फेल रही हे स्थानिय कुरबान खान मेव ने बताया की मेरे आगन से लगाकर आधे मोहल्ले मे गंदगी फेल रही हे कारण यहा नलजल योजना के तहत सड़क खोदकर  पाईप लाईन बिछाई गयी थी  उसके बाद आधी अधुरी सडक निर्माण किया गया लेकीन मेरे घर से लगाकर 10/15 मीटर की सड़क की रिपेरिंग नही की गयी। जिसके चलते मोहल्ले मे गंदगी परस रही हे किचढ हो रहा हे यहा के स्थानिय परेशान हे रात बिरात सडक पर गड्डे होने से बाईक वाले गिरते हे तो वही राह चलते भी ठोकर खाकर गिर जाते हे कही बार पंचायत एव नलजल योजना के जिम्मेदारो को अवगत कराया लेकीन कोई सुनवाई नही । एसे मे आखिर कोन सुनेगा हमारी । बहुत दिनो से ईस गंदगी का डंस झेल रहे हे मोहल्ले के स्थानिय । 


क्या बोले सरपंच प्रतिनिधी डावर


ग्राम पंचायत बाग के सरपंच प्रतिधिधी विकास डावर से ईस सबंध मे चर्चा की गयी तो उन्होने बताया की काम तो नलजल योजना वालो का ही था लेकीन अपन ने करवाया था ओर ईतना टुकड़ा भी वो हमे बोल रहे थे अभी तुम बनवा दो हम तूम्हे राशी देदेगे परंतु अपन ईतना कहा से बनवा देते वेसे मेरी बात कम्पनी वालो से हो गयी हे मंगलवार बुधवार तक इसका कार्य शुरु करवा देगे ।