इंदौर जिले में मेडिकल स्टोर में विभिन्न अनियमिताएं पाए जाने पर 13 मेडिकल स्टोर के औषधी विक्रय लायसेंस निलम्बित कर दिए गए हैं। औषधि विभाग दवारा जिन संस्थानों के औषधि विक्रय लायसेंस निलंबित किये गए है उनमें मेसर्स श्री विनायक मेडिकल स्टोर्स मूसाखेड़ी ,मेसर्स प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र विराट नगर, मेसर्स हेल्थ लाइफ मेडिकोज मूसाखेड़ी, मेसर्स सद्गुरु मेडिकोज जावरा कंपाउंड, मेसर्स सिद्धि विनायक मेडिकोज जावरा कंपाउंड, मेसर्स गुर्जर हेल्थकेयर विष्णुपुरी, मेसर्स सतगुरु मेडिकल स्टोर्स भोलाराम उस्ताद मार्ग, मेसर्स श्री सांई मेडिकल स्टोर भोलाराम उस्ताद मार्ग, मेसर्स जैन मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स विष्णुपुरी, मेसर्स पद्माक्षी मेडिकोज मेकेनिक नगर भमौरी, मेसर्स सनराइज इंटरप्राइजेज पगनिसपागा, मेसर्स पाटीदार मेडिकल स्टोर्स ग्राम बडगोदा तथा मेसर्स श्रीनाथ केयर मेडिकल स्टोर्स सुविधि नगर छोटा बांगडदा शामिल हैं।
अगर ऐसी मुहिम हर विभाग में हो जाये तो,,,,,