अवैध शराब के साथ एक आरोपी दबोचा

 


 शिवपुरी थाना प्रभारी बैराड़ उनि. शिवनाथ सिंह सिकरवार को ग्राम टोरिया में अवैध शराब विक्रय होने की सूचना मिली जिस पर से थाना प्रभारी बैराड़ द्वारा एसडीओपी पोहरी श्री राकेश व्यास के मार्गदर्शन में मुखविर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम को ग्राम टोरिया में दबिश देकर तालाब की पार के पास से आरोपी मीन कुमार पुत्र असगर बेड़िया उम्र 30 साल निवासी गायत्री कॉलोनी बैराड़ के कब्जे से अवैध हाथ भट्ठी की बनी कच्ची शराव 60 लीटर कुल कीमत 6000 रूपये की विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरप्तार कर अपराध धारा 34(2)आवकारी एक्ट के तहत कायम किया गया।