इंदौर महू के बीच खतरनाक गति से भागने वाली बस को आज इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने महू इंदौर रोड चोइथराम क्षेत्र में पकड़ा बनाया ₹500 का चालान 7 दिसंबर 2019 को व्हाट्सएप पर इस बस की यह शिकायत द पायनियर के पत्रकार विकास त्यागी द्वारा की गई थी mp 13 p 1738 इंदौर महू बस करीब 5:27 पर महू से इंदौर आते समय इसने महू इंदौर रोड पर स्थित उमरिया गांव में टोल प्लाजा पार किया इंदौर महू के बीच अत्यंत तेज गति से किशनगंज थाना क्षेत्र में चल रही थी बस का ड्राइवर थोड़ी-थोड़ी देर पर बस को कहीं भी रोक रहा था फिर एकदम तेज भगा रहा था करीब 80 किलोमीटर प्रति घंटे से ऊपर कृपया प्रशासन ध्यान दें सैकड़ों नागरिक रोड पर चल रहे थे
बस पकड़ा गई हुआ ₹500 का जुर्माना