बस व ट्रक मे हुई भीषण टक्कर, 5 की मौत , दो दर्जन यात्री घायल,

पवन ट्रेवल्स की बस हुई सड़क दुर्घटना का शिकार , कटनी से बालाघाट की ओर जा रही थी यात्री बस , बरगी बाईपास के समीप हुआ दर्दनाक हादसा , नागपुर रोड से आ रहे ट्रक ने मारी बस को जोरदार टक्कर , जिसके बाद बस पलटने से एक बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई हैं, वही लगभग 30 से 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, घायलों को मेडिकल अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया है, यह घटना बरगी थाना अंतर्गत की है।