श्रीमद् भागवत कथा एवं भगवा कलश यात्रा जो चाणक्यपुरी संकट मोचन हनुमान मंदिर से राजपूत तवर धर्मशाला ग्राउंड तक निकाली जाएगी
परम पूज्य संत श्री लक्ष्मण शरण जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य एवं कथा व्यास श्री प्रीतम शरण जी महाराज के मुखारविंद से होगी
जिसमें बजरंग सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटेरिया जी उपस्थित रहेंगे श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 19,12,2019 से 25,12 2019 तक रहेगा
26,12,2019 को कन्या भोज एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा बजरंग सेना हिंदुत्व संगठन है यह किसी भी पार्टी विशेष नहीं है बजरंग सेना का उद्देश्य सनातन धर्म को आगे बढ़ाना, वह धर्म की रक्षा करना ,गरीब असहाय की मदद करना ,बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलवाना, गौ माता की रक्षा करना,
बजरंग सेना से जुड़ने के लिए श्रीमद् भागवत मैं सहयोग के लिए संपर्क करें
संपर्क सूत्र9179945659
भागवत कथा का आयोजन