बड़े अपराधी के अवैध फ़ार्म हाऊस को पुलिस, निगम और प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए तोड़ा तो, मौक़े पर मौजूद अधिकारी यह देख कर चौक गए की फ़ार्म हाऊस में 34 इलेक्ट्रानिक टू-व्हिलर रखे हुए है, ये वाहन चोरी के/अवैधानिक होने की शंका ज़ाहिर की जा रही है, ऐसी स्थिति में सवाल यह उठता है कि क्यों चोरी की गाड़ियां से भरा ट्रक ही उतरवा लिया गया है ...34 गाड़िया फार्म हाउस से जब्त की है, बड़े अपराधियों के परिवार के सदस्यों के पास कई लग्ज़री कारे भी है जो ग़ायब है, छब्बू की सिर्फ एक कार जप्त की है..
भूमाफ़िया ने चोरी की गाड़ियों का ट्रक ही उतरवा लिया ?