इन्दोर
इन्दोर में समाज सेवी प्रकाश मानावत के पिताजी श्री हरीश चन्द्र मानावत की स्मृति में स्वास्थ शिविर एवं सम्मान समारोह में सामाजिक कार्य एवं समय समय पर समाज हितैषी खबरें प्रकाशित कर सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के अलख जगाने के लिए दैनिक अग्रि भारत समाचार सम्पादक मोहम्मद अमीन, सह सम्पादक दीपक दुबे, ब्यूरो क्राइम फरहान कपाडिया, पत्रकार शंकर पवार, पिवडाय ब्यूरो जीवन चौहान का संस्था अध्यक्ष श्री प्रकाश मानावत ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित योगेन्द्र महंत सतं कमल उधाशी महाराज स्वास्थ्य विभाग डॉ शरद पंडित जी वरिष्ठ पत्रकार राजेश यादव मदन परमालीया जी ने सिल्ड व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया