कासगंज । जनपद के थाना सिढपुरा में दलित किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है । बीते रविवार की देर रात्रि 9 बजे शौच के लिए यूकलिप्टस के बाग में गई किशोरी को गांव के ही चार नामजद आरोपितों ने दरिंदगी का शिकार बनाया है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में चारों नामजद आरोपितों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण एवं उपचार हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है, पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गयी है।
घर लौटने पर देर हुई तो परिजनों को हुई शंका
सिढपुरा थाना क्षेत्र के गांव सुजानपुर की रहने वाली एक 16 वर्षीय कक्षा 10 की छात्रा बीती रात 9 बजे अपने घर से निकलकर पड़ोस में ही स्थित यूकलिप्टस के बाग में शौच के लिए गई थी । यहां पर पीछे से गांव के ही अंकित पुत्र जसवीर, घनश्याम पुत्र वीरेंद्र, सुरेश पुत्र रामवीर एवं पुष्पेंद्र मौके पर पहुंचे और बारी-बारी से हवस का शिकार बनाया । जब काफी देर तक किशोरी घर लौटी नहीं तो उसके परिजनों को चिंता हुई ।
जिला चिकित्सालय पर पीड़िता किशोरी का उपचार जारी
बाग में जाकर देखा तो किशोरी बदहवास स्थिति में पड़ी हुई थी । परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी । पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेज दिया जबकि उसके बयान के आधार पर गांव के ही निवासी चारों युवकों के विरुद्ध पीड़िता के पिता की तहरीर पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला पंजीकृत कर लिया । पुलिस ने टीमें बनाकर संभावित ठिकानों पर इनकी तलाश प्रारंभ कर दी गयी है । जिला चिकित्सालय पर पीड़िता किशोरी का परीक्षण एवं उपचार जारी है।