देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की गर्ल्स हॉस्टल में सफाई कर्मी बाथरूम एवं रूम में दीवारों में छेद के माध्यम से ताकते एवं उसको कैमरे में कैद करते हैं

 इंदौर


देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की गर्ल्स हॉस्टल में जिस प्रकार से सफाई कर्मी बाथरूम एवं रूम में दीवारों में छेद के माध्यम से ताकते एवं उसको कैमरे में कैद करते हैं यह बड़ा ही घिनौना कृत्य है और इस घटना को विश्वविद्यालय चीफ वार्डन अजय तिवारी एवं गर्ल्स हॉस्टल वार्डन नम्रता शर्मा ने इस घटना को  दबाने का प्रयास किया , नाहीं पुलिस कंप्लेन कराई ,यह लोग पूर्णत:दोषी है क्योंकि गर्ल्स हॉस्टल में पुरुष सफाई कर्मी को कॉन्ट्रैक्ट देना इन्हीं की गलती है, 
एबीवीपी इस विषय पर सख्त से सख्त तुरंत कार्रवाई की मांग  को लेकर आरएनटी विश्वविद्यालय केंद्र पर प्रदर्शन कर कुलपति महोदय को ज्ञापन देगी!
समय 3;00 pm