बीलासपुर
केंद्रीय जेल से पेशी में लाए गए दो आरोपियों द्वारा आज पुलिस को चकमा देकर फरार होने की घटना से पुलिस विभाग फिर से सवालो के घेरे में घिरता दिख रहा है।एक आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया गया वही दूसरा आरोपी फरार हो गया है।
आरक्षक सुबोध सग्गर और रमेश पटनायक के द्वारा केंद्रीय जेल से बिल्हा JMFC कोर्ट लाए गए बन्दी (1) सोनू साहु पिता भोले साहू उम्र- 21 वर्ष एवं (2) सोनू ऊर्फ लक्की शर्मा पिता बालकृष्ण शर्मा उम्र-26 वर्ष पेशी के बाद गाड़ी में बैठते वक़्त पुलिस को धक्का देकर भागने लगे पुलिस द्वारा पकड़ो पकड़ो चिल्लाने पर एक आरोपी को पकड़ लिया गया है वही दूसरा बंदी फरार हो गया है। उक्त बंदी की तलाश जारी है। प्राप्त जानकारी में बंदियों के हथकड़ी खोलकर भागने की खबर मिली है जो कि विचारात्मक है हथकड़ी खोलकर भागना असंभव है।हाल ही में हुए मुंगेली जेल से कैदियों के फरार होने की घटना के बाद से पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा जेल में बंद कैदियों बंदियों के प्रति किसी प्रकार की सहानुभूति न करते हुए विशेष ध्यान देते हुए बंदी और कैदियों को सजगता से पेशी लाने ले जाने निर्देश और जेल का निरीक्षण किया गया था जिसके बाद भी ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मचारियों के द्वारा लापरवाही बरती गई है जिस वजह से बंदी के फरार होने की घटना हुई है।
घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को मिलने पर संबंधित पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।