गैंगरेप-मर्डर केस : देश के लोगों ने शर्म से झुका दिया सर, पोर्न वेबसाइट्स पर सर्च कर रहें वीडियो


रंगारेड्डी (तेलंगाना)। जिले के शादनगर में महिला वेटनरी डॉक्टर की गैंगरेप और जिंदा जला देने की बर्बर घटना को लेकर देश भर में आक्रोश है। लेकिन दूसरी ओर देश के कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी वजह से सर शर्म से झुक जाता है। दरअसल करीब 8 मिलियन से ज्यादा बार हैदराबाद की पीड़िता का नाम और वीडियो पोर्न साइट सर्च किया गया है। जिसकी वजह से दुनिया की टॉप 100 पोर्न वेबसाइट्स में शामिल एक साइट के टॉप ट्रेंड वाले सेक्शन में हैदराबाद की पीड़िता का नाम सबसे ऊपर है।
इतना ही नहीं यह नाम उस वेबसाइट पर इसलिए ट्रेंड कर रहा है क्योंकि जैसे गूगल पर कुछ सर्च करने से वह टॉप सर्च की लिस्ट में आ जाता है, ऐसे ही पोर्न वेबसाइट पर भी टॉप ट्रेंड पर आने का कारण यही है। यह बहुत ही शर्म की बात है कि देश जिस लड़की के रेप और मर्डर से हिल गया है तो दूसरी ओर ऐसी चीजें भी सामने आ रही हैं। शायद इस बीमार मानसिकता का इलाज नहीं हो सकता है।
वेबसाइट्स के टॉप ट्रेंड वाले सेक्शन में लड़की का नाम सबसे ऊपर है। उधर लोग आरोपियों को सजा देने के लिए धरने पर बैठे हैं, प्रदर्शन कर रहे हैं, संसद में बहस हो रही है तो इधर कुछ लोग उसी पीड़िता के नाम को उस जगह सर्च कर रहे हैं जहां का जिक्र करना ही घिनौना है।
पीड़िता का नाम वेबसाइट पर टॉप ट्रेंड में दिख रहा है, लोग इसे सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर रहे हैं। वह यहां दिखाया भी नहीं जा सकता है और यह पहली बार नहीं हुआ जब कुछ लोग इस मानसिकता के शिकार हुए हैं। पहले भी ऐसे केस सामने आए हैं जब पीड़िता के नाम को लोग ऐसी जगहों पर डाल चुके हैं।