गृहमंत्री बाला बच्चन जी ने  पुलिस प्रशासन को दी बधाई

गृहमंत्री बाला बच्चन जी ने  पुलिस प्रशासन को दी बधाई, पुलिस प्रशासन ने जघन्य अपराधी एवं बलात्कारी की गिरफ्तारी एवं 48 घंटे के भीतर ही अपराधी का पर्दाफाश किए जाने पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री श्री बाला बच्चन जी ने पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के कार्य की सराहना की है यह जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता श्री योगेश यादव जी ने बताया कि गृहमंत्री जी से टेलीफोन पर हुई चर्चा के अनुसार उन्होंने पुलिसकर्मियों के प्रति प्रशंसा व्यक्त की है तथा बाला बच्चन जी ने यह कहा कि इस विषय को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी तथा मेरी ओर से अत्यंत गंभीरता से लिया गया था इस हेतु गृह मंत्रालय की ओर से स्पेशल फोर्स के लिए निर्देश जारी किए गए थे श्री बाला बच्चन ने कहा कि इस हत्याकांड के पर्दाफाश के बाद पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा इस केस को फास्ट ट्रैक में लाकर अपराधी को शीघ्र सजा दिलवाई जाएगी तथा पीड़ित परिवार को सहायता एवं संरक्षण दिया जाएगा..