गुजरात: शहरों व नगर पालिका क्षेत्रों में हेलमेट की अनिवार्यता खत्म

अहमदाबाद । सोशल मीडिया पर विरोध से डरकर गुजरात की भाजपा सरकार ने शहरों व नगर पालिका क्षेत्र में हेलमेट की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। केंद्र सरकार भले राज्यों को केंद्रीय कानून से छेडछाड को लेकर आगाह करती हो लेकिन रूपाणी सरकार ने हेलमेट को वाहन चालकों की मर्जी पर छोड दिया। 
मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की अध्‍यक्षता में बुधवार को गांधीनगर में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई जिसके बाद परिवहन मंत्री आर सी फलदू ने यह ऐलान किया कि कई नागरिक संगठन व संस्‍थाओं की मांग तथा सोशल मीडिया पर विरोध के बाद महानगर पालिका व नगर पालिका क्षेत्रों में हेलमेट की अनिवार्यता को समाप्‍त करने का फैसला किया है। वाहन चालकों को नेशनल व स्‍टेट हाइवे पर हेलमेट पहनना होगा जबकि महानगर, नगर पालिका व ग्रामीण क्षेत्रों में अब वाहन चालक हेलमेट पहने यह आवश्यक नहीं है।