जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के अफसरों ने चारों जगह मुआयना करने व दस्तावेज जुटाने के साथ ही कार्रवाई की रूप रेखा पहले से तैयार कर ली थी। गुरुवार यानी आज सुबह छह बजे से ही चारों जगह कार्रवाई शुरु हो गई है।
इंदौर की होटल से बरामद महिलाओं को पतियों को सौंपने से इनकार,,
मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप मामले को मीडिया में उछालकर चर्चा में आए "संझा लोकस्वामी" अखबार के मालिक जीतू सोनी की होटल माय होम से बरामद महिलाओं को उनके कथित पतियों को सौंपने से हाई कोर्ट ने इनकार कर दिया। इन पतियों ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर कर मांग की कि पत्नियां उन्हें सौंपी जाएं।