इंदौर सांसद लालवानी की केंद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी के साथ उच्चस्तरीय बैठक, कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए 

इंदौर से मुंबई के बीच भेरूघाट के सेक्शन को कम करने के लिए नए बाय पास बनाने की घोषणा 


इंदौर - औंकारेश्वर - खंडवा - ईच्छापुर को फोर लेन करने हेतु भू अर्जन व रोड वाइंडिंग कार्य हेतु निर्देश जारी, यूटिलिटी शिफ्टिंग हेतु नगर निगम से समन्वय बनाया जाएगा 



इंदौर / नईदिल्ली।  इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने आज इंदौर आसपास प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्यों में गति लाने के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी एवं वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की. इस चर्चा में इंदौर से जुड़े सड़कों के कई मामलों पर लालवानी ने मंत्री जी ध्यान आकृष्ट करते हुए प्रोजेक्ट को जल्दी पूरा करने का आग्रह किया।



इसके पूर्व लोक सभा में प्रश्न काल के दौरान सांसद ने सड़कों के कामों में लेतलाली का मुद्दा उठाया एवं साथ ही बायपास की सर्विस रोड पर किए गड्ढों का मामला भी उठाया। मंत्री नितिन गड़करी ने लोक सभा में ही कहा कि सभी कार्यों को हम प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दे चुके हैं. साथ ही उन्होंने कहा की माननीय सदस्य के साथ एक बैठक भी 12.30 तय है जिसमें विस्तार से चर्चा होगी।



सांसद लालवानी ने इस महत्वपूर्ण बैठक में इंदौर की ज्वलन्त समस्याओं को मंत्रीजी के सामने रखते हुए कहा कि इन योजनाओं पर त्वरित कार्रवाई जरूरी है.



इंदौर - ओंकारेश्वर - खंडवा - ईच्छापुर मार्ग की दुर्दशा व चौड़ीकरण पर चर्चा 


सर्वप्रथम सांसद ने भंवरकुआं से तेजाजी नगर होते हुए खंडवा - ईच्छापुर मार्ग की दुर्दशा बयान करते होते इसे शीघ्र सुधारने व फोरलेन करने की आवश्यकता बताई। गड़करी ने कहा कि इस रोड पर यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम नगर निगम द्वारा किया जाना था जो अभी तक नहीं हो पाया है. इस कार्य की समीक्षा की जाना है. साथ ही उन्होंने स्टेट रोड डेवलॅपमेंट कारपोरेशन के अधिकारियों को रोड वाइंडिंग के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि इसके निर्माण में आने वाले पेड़ों को हम काटेंगे नहीं बल्कि शिफ्ट करेंगे। इस हेतु वन विभाग को भी निर्देशित किया है.



एम आर 10 पर ब्रिज के लिए दिए भूअर्जन के निर्देश  


सांसद ने एम आर 10 पर ब्रिज बनाने की उनकी घोषणा याद दिलाई, इस पर मंत्रीजी ने बताया कि ब्रिज निर्माण के लिए भूअर्जन की कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं.



भेरूघाट पर एक नया बायपास बनाने का महत्वपूर्ण निर्णय  


गड़करी ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि इंदौर - मुंबई मार्ग में घाट सेक्शन को कम करने तथा इंदौर - मुंबई की दूरी कम करने के लिए भेरूघाट पर एक नया बायपास बनाने का महत्वपूर्ण निर्णय भी मंत्रालय ने लिया है. इस पर कार्य शीघ्र शुरू होगा। इससे वहां होने वाली दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।



इंदौर - अहमदाबाद और इंदौर - बैतूल मार्ग का मुद्दा भी उठाया  


लालवानी ने इंदौर - अहमदाबाद के बीच 14 किमी की सड़क का काम अधूरा पड़ा होने तथा इंदौर - बैतूल मार्ग के कार्य को शीघ्र कराने की बात भी कही. मंत्री जी ने जानकारी दी कि इंदौर - अहमदाबाद मार्ग के 14 किमी की सड़क के लिए टेंडर शीघ्र जारी किए जा रहे हैं साथ ही इंदौर - बैतूल मार्ग हेतु भूअर्जन कार्य के निर्देश दे दिए गए हैं.



बायपास पर सर्विस रोड की दुर्दशा पर भी हुई बात 


सांसद लालवानी ने बायपास की सर्विस रोड को खोद दिए जाने का मुद्दा भी उठाया एवं कहा की इससे नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस मंत्री जी ने बताया कि इस संबंध में नगर निगम से चर्चा की जाएगी कि या तो वे ही इसे मेंटेन करे अथवा जैसी थी वैसी करके देदे तो हम उसे मेंटेन करेंगे।


इस महत्त्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के सचिव, नेशनल हाई वे के निदेशक, मध्य प्रदेश के प्रोजेक्ट डायरेक्टर तथा मध्य प्रदेश रोड डेवलॅपमेंट कारपोरेशन के अधिकारी भी मौजूद थे.v