बड़वानी केंद्रीय जेल पहुंचे गृह एवं जेल मंत्री श्री बाला बच्चन ने किया बड़ा एलान,
जेल बंदियों के लिए 45 की जगह 48 रुपए प्रति बंदी के हिसाब से बजट में किया इजाफा,
महिला बंदियों को भी मिलेगी चूड़ी बिंदी और कुमकुम, कुक्षी में उप जेल,सेंधवा में जिला जेल और बड़वानी में ओपन जेल के लिए जमीन की गई आवंटित।
केंद्रीय जेल पहुंचे गृह एवं जेल मंत्री