धार
क्राईम ब्रांच धार एवं पुलिस को मिली अभूतपूर्व सफलता।
बोरडाबरा गैंग के लीडर सहित 12 खतरनाक सषस्त्र डकैतो को डकैती डालने के पूर्व ही पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता। डकैतो के कब्जे से बन्दूक, पिस्टल, कट्टा, कारतूस सहित फालिया, गोफन, टामी आदि बरामद। गिरोह द्वारा उपयोग मं ली जा रही 01 बोलेरो एवं चोरी की 04 मोटर सायकिले बरामद। गिरोह के सदस्य धार, इन्दौर, बुरहानपुर, खण्डवा एवं बड़वानी जिले से थे कई वर्षो से फरार। पकडे गए गिरोह के अलग-अलग सदस्यो पर अलग-अलग जिले एवं थानो के अपराधो में कुल उद्घोषित था, 1,62,000/- रू. का ईनाम। गिरोह के सदस्य म.प्र. के विभिन्न उपरोक्त जिलों के कुल 39 अपराधों में थे फरार।गिरोह द्वारा पूछताॅछ पर 16 अपराध और करना बताये।पकडे गये गिरोह के सदस्यों द्वारा कुल 19 डकैती, 06 लूट, 20 नकबजनी, 09 चोरी व 01 मारपीट के प्रकरणों में गिरफ्तार।आरोपियानो की निषादेही पर सोने चांदी के आभूषण कीमती 3,50,000/- रू. की बरामद। आरोपियानो से कुल लगभग 12,50,000/- रू. की मश्रुका बरामद करने में पुलिस को मिली सफलता।
इन्दौर संभाग में बढती हुई डकैती, लूट, चोरी, नकबजनी जैसी घटनाओ में धार जिलें के कुख्यात डकैत ग्राम बोरडाबरा के अपराधियों की संलिप्तता जाहिर होने से डकैती, लूट जैसे गंभीर अपराधों में फरार उद्घोषित इनामी वारंटियो की धडपकड़ हेतु अतिरिक्ति पुलिस महानिदेषक, इन्दौर जोन इन्दौर महोदय वरूण कपूर ने उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर रेंज(ग्रामीण) संजय तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक धार आदित्य प्रताप सिंह को उचित कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था।
जिला धार में थाना गंधवानी से 18 किमी उत्तर-पूर्व दिषा में ग्राम बोरडाबरा स्थित है, जो श्यादी पंचायत अंतर्गत आता है। तथा उसमें चार अलग-अलग फलियो में लगभग 1000 लोग निवास करते है। उसमें से करीब 20-25 युवा बदमाष धार जिले के अलावा संपूर्ण मध्यप्रदेष के जिलें व अन्य राज्यो में डकैती, लूट, हत्या, चोरी, नकबजनी जैसे जघन्य अपराधों में संलिप्त रहकर वर्तमान में फरार चल रहे है। सभी बदमाष हथियारो से लेष होकर एक साथ गांव में डकैती व लूट करने अंधेरे में जाते है। यदि कोई ग्रामीण या शहरी लोग जाग जाता है, तो यह देषी कट्टे से फायर, तीर कामठी, गोफन व पत्थर से हमला कर हत्या की नियत से घायल कर देते है। सम्पूर्ण म.प्र. की पुलिस व दिगर राज्यो की पुलिस अपराधियो की पतारसी हेतु ग्राम बोरडाबरा दबिष देने हेतु जाती है। परंतु ग्राम बोरडाबरा चारो ओर से पहाडियो से घिरा होने से अपराधी पुलिस को देखकर पहाडियो पर चढ जाते है, तथा पहाडियो से गोफन, पत्थर, तीर कामठी से पुलिस बल पर हमला करते है, इसी कारण गंभीर अपराध घटित करने के बाजवूद बदमाष पुलिस गिरफ्त से बाहर होकर लगातार जघन्य अपराध कारित कर रहे है।
इन्दौर एडीजी वरूण कपूर महोदय द्वारा जारी निर्देषो में कुख्यात ग्राम बोरडाबरा के अपराधियों की धडपकड़ सुनिष्चित करने के लिए उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर रेंज(ग्रामीण) संजय तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक जिला धार आदित्य प्रताप सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेन्द्र पाटीदार,ओंकार सिंह कलेष के निर्देशन में धार जिलें के समस्त सीएसपी/ एसडीओपी एवं थाना प्रभारीगण के साथ-साथ क्राईम ब्रांच/सायबर बांच प्र्रभारी धार को लगाया गया।
इसी तारम्मय में क्राईम ब्रांच धार प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को मुखबिर से कल दिनांक 03.12.19 की शाम लगभग 04ः30 बजे को सूचना मिली कि गंधवानी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बोरडाबरा के खतरनाक फरारी, ईनामी आलम, सोहन, सदिया आदि 14-15 बदमाष हथियारो से लेष होकर मनावर के अल्ट्राटेक सीमेंट फेक्ट्री के पास स्थित ग्राम टोकी में डकैती डालने के लिए योजनानुसार एक सफेद रंग की बुलेरो एमपी 11 टी 1272 एवं बिना नम्बर प्लेट की 4-5 मोटर सायकलो से जाने वाले है। अगर इनको पकड़ा नही गया तो निष्चित तौर पर एक बडी ही जन एवं धन हानि होगी।
सूचना महत्वपूर्ण होने से सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जाकर एसडीओपी मनावर आनंद कुमार वास्कले एवं एसडीओपी कुक्षी मनोहर सिंह बारिया मय टीम उनके क्षेत्राधिकार के थाना प्रभारी मनावर युवराज सिंह चैहान, थाना प्रभारी गंधवानी नरेन्द्र कुमार रघुवंषी, चैकी प्रभारी जीराबाद सागर सिंह चैहान, थाना प्रभारी धरमपुरी प्रभारी बद्रीलाल अटोदे, थाना प्रभारी धामनोद दिलीप सिंह चैधरी एवं क्राईम/सायबर ब्रांच धार प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को उचित निर्देषन देकर अलग-अलग पुलिस टीमे बनाकर मनावर के अल्ट्राटेक सीमेंट फेक्ट्री के पास स्थित ग्राम टोकी के आस पास लगाया गया था।
शाम करीब 06ः00 बजे विष्वसनीय मुखबिर से क्राईम ब्रांच धार प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को सूचना प्राप्त हुई कि बदमाष एक बोलरो व 4 बिना नम्बर प्लेट की मोटर सायकल पर ग्राम अवलदा तरफ से नहर वाले रास्ते से अल्ट्राटेक सीमेंट फेक्ट्री जाने वाले रास्ते की ओर निकल आए है। सभी पुलिस टीम को जरिए वायरलेस के संतर्क किया जाकर क्राईम ब्रांच टीम एवं पुलिस थाना टीम ने बोलेरो वाहन व चारो मोटर सायकल चालको की घेराबंदी की, बदमाष मोटर सायकले छोडकर भागने लगे, जिन्हे पुलिस टीम में तत्काल दबोच लिया। बदमाष के पास फायर आम्र्स एवं धारदार हथियार थे, पुलिस टीम ने बदमाषो के कब्जे से 1 भरमार बन्दुक, 1 पिस्टल, 1 कारतूस, दो कट्टा मय 3 राउंड, 3 फालिया, गोफन, टामी आदि अपने कब्जे में लिया। पकडे गए 14 बदमाषों से नाम पता पूछते उन्होने नाम व पता निम्नांनुसार बताया-
1. मेहरसिंह पिता भदु बामनिया जाति भील उम्र उम्र 30 साल निवासी बामनिया फलिया ग्राम बोरडाबरा थाना गंधवानी जिला धार
2. कैलाष पिता भदु बामनिया जाति भील उम्र 30 साल निवासी बामनिया फलिया ग्राम बोरडाबरा थाना गंधवानी जिला धार
3. सदिया उर्फ सदु पिता भदु बामनिया भील उम्र उम्र 27 साल निवासी बामनिया फलिया ग्राम बोरडाबरा थाना गंधवानी जिला धार
4. सोहन पिता भदु बामनिया उम्र 24 साल जाति भील निवासी बामनिया फलिया ग्राम बोरडाबरा थाना गंधवानी जिला धार
5. आलम पिता स्व. दीपसिंह डोडवे जाति भील उम्र 30 साल निवासी ग्राम बोरडाबरा सरपंच फलिया थाना गंधवानी जिला धार
6. सोहन पिता मदन डुडवे जाति भील उम्र 27 साल निवासी डुडवा फलिया ग्राम बोरडाबरा थाना गंधवानी जिला धार
7. नजरू पिता शेखू भूरिया जाति भील उम्र 28 साल निवासी ग्राम बोरडाबरा भूरिया फलिया थाना गंधवानी जिला धार
8. बिषन पिता कलचिया बामनिय जाति भील उम्र 23 साल निवासी ग्राम श्यादी भूरिया फलिया थाना गंधवानी जिला धार
9. गोपाल पिता भंगडा भूरिया जाति भील उम्र 28 साल निवासी ग्राम बोरडाबरा भूरिया फलिया थाना गंधवानी जिला धार
10. हीरासिंह पिता झेतरा मेढा जाति भील उम्र 30 साल निवासी ग्राम बोरडाबरा तडवी फलिया थाना गंधवानी जिला धार
11. दिनेष पिता चमरिया भील उम्र 23 साल निवासी ग्राम बोरडाबरा थाना गंधवानी जिला धार
12. करम पिता किषन भील उम्र 27 साल निवासी ग्राम बोरडाबरा थाना गंधवानी जिला धार
13. भूरेसिंह पिता सोमासिंह सोलंकी जाति भिलाला उम्र 28 साल निवासी ग्राम अवलीपुरा चैकी उमरवन थाना मनावर जिला धार
14. बबलू पिता खाटू भील उम्र 25 साल निवासी अवलीपुरा उमरवन थाना मनावर जिला धार
आरोपीगणो से चारो मोटर सायकल व बोलरो वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होने टीम को बताया कि यह चारो मोटर सायकले चोरी की है तथा बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 11 टी 1272, जिसका इंजन नम्बर ळच्म्4ज्ञ68820 व चेचिस नम्बर ड।1च्ै2ळच्ज्ञम्5स्60104 है, भूरेसिंह सोलंकी की है। हम सभी साथी धार जिले व अन्य जिले में जब भी डकैती, लूट करने जाते है, तो इन्ही मोटर सायकल व बोलरो वाहन का उपयोग करते है। आज भी हम सभी इकट्ठा होकर योजना बनाकर टोकी गांव में डकैती डालने जा रहे थे। पुलिस टीम ने सभी आरोपियो, बोलेरो व चारो मोटर सायकलो को अपने कब्जे में लिया, तथा सभी आरोपियो के विरूद्ध थाना मनावर में अपराध क्रमांक 918/19 धारा 399, 402 भादवि, 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियो से जप्त मोटर सायकल व बोलेरो वाहन के संबंध में तस्दीक की जा रही है।
पकडे गए आरोपीगणो का पुलिस रिकार्ड चेक करते आलम पिता दीपसिंह, सोहन पिता भदु, मेहरसिंह पिता भदु, कैलाष पिता भदु, सदिया पिता भदु, सोहन पिता मदन, करम पिता किषन, नजरू पिता शेखू आदि थाना मनावर के 16 प्रकरणों, थाना बाग के 08 प्रकरणों, थाना गंधवानी के 04 प्रकरणों, थाना धामनोद के 03 प्रकरणों, इन्दौर जिले के थाना सिमरोल में 03 प्रकरणों, खण्डवा जिले के थाना नर्मदा नगर में 02 प्रकरणों, बुरहानपुर जिले के थाना खकनार में 01 प्रकरण, बड़वानी जिले के थाना ठीकरी में 01 प्रकरण कुल करीब 38 डकैती, लूट, नकबजनी व चोरी के अलग-अलग प्रकरण में नामजद आरोपी होकर घटना दिनांक से ही फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक धार, इन्दौर, खण्डवा, बडवानी, बुरहानपुर द्वारा आरोपियो की गिरफ्तारी पर कुल 1,62,000/- रू. का नगद ईनाम उद्घोषित किया गया था,आरोपीगण जिन-जिन थानो से फरार थे,उसका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है-
थाना मनावर के निम्न लिखित अपराधो में फरार थे।
1. थाना मनावर के अपराध क्रमांक 293/16 धारा 457, 380, 395, 397 भादवि
2. थाना मनावर के अपराध क्रमांक 280/16 धारा 395, 397 भादवि
3. थाना मनावर के अपराध क्रमांक 430/16 धारा 394, 395, 397 भादवि
4. थाना मनावर के अपराध क्रमांक 434/16 धारा 395, 397 भादवि
5. थाना मनावर के अपराध क्रमांक 497/16 धारा 395, 397 भादवि
6. थाना मनावर के अपराध क्रमांक 724/17 धारा 457, 380 भादवि
7. थाना मनावर के अपराध क्रमांक 204/18 धारा 382, 395, 397 भादवि
8. थाना मनावर के अपराध क्रमांक 715/18 धारा 395, 397 भादवि
9. थाना मनावर के अपराध क्रमांक 864/18 धारा 458, 380 भादवि
10. थाना मनावर के अपराध क्रमांक 865/18 धारा 458, 380 भादवि
11. थाना मनावर के अपराध क्रमांक 902/18 धारा 457, 380 भादवि
12. थाना मनावर के अपराध क्रमांक 904/18 धारा 457, 380 भादवि
13. थाना मनावर के अपराध क्रमांक 735/19 धारा 395, 397 भादवि
14. थाना मनावर के अपराध क्रमांक 485/19 धारा 458, 380 भादवि
15. थाना मनावर के अपराध क्रमांक 714/19 धारा 457, 380 भादवि
16. थाना मनावर के अपराध क्रमांक 718/19 धारा 380 भादवि
थाना बाग के निम्न लिखित अपराधो में फरार थे।
1. थाना बाग के अपराध क्रमांक 138/16 धारा 394 भादवि
2. थाना बाग के अपराध क्रमांक 152/16 धारा 457, 380 भादवि
3. थाना बाग के अपराध क्रमांक 196/16 धारा 457, 380 भादवि
4. थाना बाग के अपराध क्रमांक 243/16 धारा 457, 380 भादवि
5. थाना बाग के अपराध क्रमांक 256/16 धारा 457, 380 भादवि
6. थाना बाग के अपराध क्रमांक 278/16 धारा 394 भादवि
7. थाना बाग के अपराध क्रमांक 377/16 धारा 394 भादवि
8. थाना बाग के अपराध क्रमांक 391/16 धारा 457, 380 भादवि
थाना गंधवानी के निम्न लिखित अपराधो में फरार थे।
1. थाना गंधवानी के अपराध क्रमांक 51/04 धारा 392 भादवि
2. थाना गंधवानी के अपराध क्रमांक 43/08 धारा 294, 323, 506 भादवि
3. थाना गंधवानी के अपराध क्रमांक 162/11 धारा 395 भादवि
4. थाना गंधवानी के अपराध क्रमांक 150/13 धारा 399, 402 भादवि
थाना धामनोद के निम्न लिखित अपराधो में फरार थे।
1. थाना धामनोद के अपराध क्रमांक 153/19 धारा 457, 380 भादवि
2. थाना धामनोद के अपराध क्रमांक 455/19 धारा 457, 380 भादवि
3. थाना धामनोद के अपराध क्रमांक 597/19 धारा 380 भादवि
आरोपीगण धार जिले के अलावा दिगर जिले के निम्न लिखित अपराधो में फरार थे।
1. जिला इन्दौर अंतर्गत थाना सिमरोल के अपराध क्रमांक 254/19 धारा 379 भादवि
2. जिला इन्दौर अंतर्गत थाना सिमरोल के अपराध क्रमांक 256/19 धारा 379 भादवि
3. जिला इन्दौर अंतर्गत थाना सिमरोल के अपराध क्रमांक 257/19 धारा 379 भादवि
4. जिला खण्डवा अंतर्गत थाना नर्मदा नगर के अपराध क्रमांक 267/18 धारा 395, 397 भादवि
5. जिला खण्डवा अंतर्गत थाना नर्मदा नगर के अपराध क्रमांक 434/16 धारा 395, 397 भादवि
6. जिला बुराहानपुर अंतर्गत थाना खकनार के अपराध क्रमांक 35/11 धारा 395 भादवि
7. जिला बुराहानपुर अंतर्गत थाना खकनार के अपराध क्रमांक 36/11 धारा 381 भादवि
8. जिला बडवानी अंतर्गत थाना ठीकरी के अपराध क्रमांक 188/19 धारा 395, 397 भादवि, 25-बी आम्र्स एक्ट
क्राईम ब्रांच धार एवं पुलिस टीम द्वारा पकडे गए सभी आरोपियो से हिकमत-अमली से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि हमने इस वर्ष मोरीपुरा, गंधवानी, मोहनपुरा, रोडदा, खण्डलई, उमरवन, काकड़कुआ, एकलरा, क्षिप्रा आदि स्थानो पर लूट, नकबजनी की वारदाते की है। आरोपीयानो द्वारा कबूल की गई लूट, चोरी व नकबजनी की वारदातो का मिलान थाना गंधवानी के 04 अपराधों, थाना मनावर के 03 अपराधों, धरमपुरी के 04 अपराधों व थाना क्षिप्रा के 01 अपराधों से हुआ, जिसका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है-
1. दिनांक 03.10.19 को फरियादी दीपक पिता लक्ष्मण परमार निवासी बालीपुर ने थाना मनावर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह प्रायवेट बैंक में डेली कलेक्षन का काम करता है, दिनांक 02.10.19 को डेली कलेक्षन का पैसा लेकर जा रहा था, रास्ते में खण्डलई, नाले के पास सुबह करीब 09ः15 बजे फरियादी की मोटर सायकल को पीछे से मोटर सायकल नेे टक्कर मारी, जिससे वह व उसके पैसो से भरा बैग जमीन पर गिर गया। मोटर सायकल पर आए 3 सषस्त्र बदमाषो ने फरियादी का 4,500/- रू. से भरा बैग छीन कर भाग गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मनावर में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 783/19 धारा 382 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
2. दिनांक 07.11.19 को फरियादी प्रतापसिंह पिता बालाजी सोलंकी निवासी उमरवन खुर्द ने चैकी उमरवन आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 05.11.19 की रात्रि में जब वह अपने घर सो रहा था, रात्रि करीब 12ः00 बजे कुछ अज्ञात बदमाष फरियादी के घर के अंदर घुसकर सोने चांदी के आभूषण, नगदी 7,000/- रू. व 3 मोबाईल डरा धमका कर चोरी कर चले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मनावर में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 871/19 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
3. दिनांक 17.11.19 को फरियादी विषाल पिता विष्णु प्रसाद जायसवाल निवासी उमरवन ने थाना मनावर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी उमरवन में किराने की दुकान है, दिनांक 16.11.19 की रात्रि में अज्ञात बदमाष उसके घर से समान चोरी कर ले जा रहे है। इतने में फरियादी व उसका परिवार जाग गया, बदमाषो ने उस पर पत्थरो से हमला किया, जिससे वह व उसका परिवार घायल हो गया, बाद में चेक करने पर फरियादी के घर से 49,000/- रू. व 1 सेमसंग मोबाइल गायब था। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मनावर में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 891/19 धारा 458, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
4. दिनांक 23.08.19 को फरियादी गोविन्द पिता सदिया भीलाला निवासी मोरीपुरा ने थाना गंधवानी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 22.08.19 की रात्रि करीब 11ः30 बजे अज्ञात बदमाष उसके घर के बाहर बाडे में बंधे 8-10 बकरा बकरी चुराकर ले जाने लगे, गांव वाले व परिवार जाग गया, अज्ञात बदमाषो ने पत्थर मारना शुरू कर दिए व 7 बकरा बकरी चुराकर ले जाने में सफल हुए। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना गंधवानी में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 251/19 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
5.
दिनांक 29.09.19 को फरियादी लखन पिता आंेकार पवार निवासी गढी मोहल्ला गंधवानी ने थाना गंधवानी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बाग रोड पर कविता काम्पलेक्स में इलेक्ट्रानिक की दुकान है, दिनांक 28.09.19 की दरमियानी रात्रि में अज्ञात बदमाषो ने दुकान का ताला तोडकर दुकान में रखा इलेक्ट्रानिक सामान व नगदी 4,000/- रू. चुराकर कर ले गए है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना गंधवानी में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 280/19 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
6. दिनांक 29.09.19 को फरियादी रतन पिता भारत भिलाला निवासी रोडदा ने थाना गंधवानी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 28.09.19 के दोपहर 12ः30 बजे रोडदा जंगल में जब फरियादी अपने 10-12 बकरा बकरी चराने गया था, तभी कुछ बदमाषो ने फरियादी की बकरिया चुरा ली। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना गंधवानी में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 282/19 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
7. दिनांक 12.10.19 को फरियादी भूरसिंह पिता अमरसिंह भील निवासी ग्राम मोहनपुरा थाना गंधवानी ने थाना गंधवानी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 11.10.19 की रात्रि में अज्ञात बदमाष फरियादी की दुकान में घुसे तथा गल्ले में रखे नगदी 7-8 हजार रूपये एक मोबाईल व बाडे में बंधी चार बकरी चुराकर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना गंधवानी में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 300/19 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
8. दिनांक 22.11.19 को फरियादी लखन पिता दुर्गाप्रसाद जायसवाल निवासी कालीबावडी ने थाना धरमपुरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी कालीबावडी में किराने की दुकान है। दिनांक 22.11.19 की रात्रि करीब 11ः30 बजे जब फरियादी अपने परिवार सहित सो रहा था, चार अज्ञात बदमाष शटर उचकाकर अंदर घुस आए। बदमाषो के हाथ में सब्बल, लठ व देषी कट्टा था। फरियादी को लठ मारा, जिससे उसे चोट आई। उसके चिल्लाने पर परिवार के लोग व अन्य लोग जाग गए। एक बदमाष ने देषी कट्टे से हवा में फायर किया, तथा चारो बदमाष बियाबानी रोड तरफ अंधेरे में पत्थर फेकते हुए भाग गए। जब फरियादी ने घर का समान चेक किया तो सोने का एक जोड टाप्स एक मंगलसूत्र, सोने के टाप्स, लावा कम्पनी का मोबाईल चुराकर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना धरमपूरी में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 473/19 धारा 458, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
9. दिनांक 04.03.19 को फरियादी मोहन पिता गुलाब डाबर निवासी ठनगांव ने थाना धरमपुरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दिनांक 04.03.19 की रात्रि में अपने परिवार सहित खेत पर बने मकान में सो रहा था। रात्रि करीब 02ः30 बजे 3-4 बदमाष फरियादी के घर में घुस गए तथा डंडे से मारपीट करने लगे। जिससे फरियादी व उसकी पत्नी को चोटे आई। जान का भय दिखाकर फरियादी के घर से चारो बदमाष 40,000/- रू. नगद, चांदी का कन्दोरा व पायजब, सोने की झुमकी, मंगलसूत्र, दो मोबाइल, 1 हिरो होण्डा सीडी डिलक्स कंपनी को चुराकर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना धरमपूरी में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 092/19 धारा 457, 458, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
10. दिनांक 21.05.19 को फरियादी रामेष्वर पिता गिरधारी राठोड निवासी एकलरा ने थाना धरमपुरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दिनांक 21.05.19 की दरमियानी रात में फरियादी अपने परिवार सहित सो रहा था, रात करीब 12ः40 बजे फरियादी की दुकान की शटर उठाकर अज्ञात बदमाष घर के अंदर घुस गए। तथा फरियादी के पिता व उसके साथ डंडे व गोफन के साथ मारपीट की, जिससे फरियादी के पिता के हाथ पैर में चोटे आई। तथा अज्ञात बदमाष फरियादी के घर से 40,000/- रू. नगद, कान की एक जोड सोने की झुमकी, कमर का कन्दोरा, चांदी की पायजेब चुराकर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना धरमपूरी में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 276/19 धारा 457, 458, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
11. दिनांक 04.06.19 को फरियादी दादुसिंह पिता रमेष राजपूत निवासी सुलगांव ने थाना धरमपुरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी सुलगांव में किराने की दुकान है। दिनांक 04.06.19 की दरमियानी रात में जब फरियादी अपने परिवार सहित दुकान में सो रहा था। रात्रि करीब 1 बजे 10-12 अज्ञात बदमाष फरियादी की दुकान में घुसकर सोने का हार, चुडी, दो चैन, दो कान के टाप्स, एक अंगूठी, एक जोड बाली, चांदी की पायजेब, 8000/-रू. नगदी चुराकर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना धरमपूरी में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 299/19 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
12. दिनांक 30.07.19 को फरियादी बलराम कुमार निवासी 158 ओमेक्स सिटी मांगलिया ने थाना क्षिप्रा जिला इन्दौर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 30.07.19 की रात्रि में जब फरियादी अपने परिवार सहित घर में सो रहा था, रात्रि करीब 12 बजे फरियादी के घर में 4-5 बदमाष घुसे और डंडे व सरिए से फरियादी व उसके परिवार को मारने लगे। तथा जान का भय दिखाकर फरियादी के घर से 18,000/- रू. नगद, सोने व चांदी के आभूषण चुराकर कर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से जिला इन्दौर के थाना क्षिप्रा में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 231/19 धारा 458, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियो की निषादेही पर उपरोक्त वारादातो मंे लूटा गया मश्रुका में से अब तक 05 तोला सोने के जेवरात एवं 2 किलो 500 ग्राम चांदी के जेवरात, नगदी 55,000/- रू. एवं लूट डकैती में प्रयुक्त वाहन एवं उपकरण कुल मश्रुका कीमती लगभग 12,50,000/- रू. का मश्रुका जप्त करने में क्राईम ब्रांच धार एवं पुलिस को सफलता प्राप्त मिली है।
पकडे़ गए आरोपियों से अपराधों के संबंध में लगातार पूछताॅछ एसडीओपी मनावर श्री आनंद कुमार वास्कले एवं एसडीओपी कुक्षी श्री मनोहर सिंह बारिया, थाना प्रभारी मनावर युवराज सिंह चैहान, उनि सुषील यदुवंषी, आर. पवन, आर. राघवेन्द्र, थाना प्रभारी गंधवानी नरेन्द्र कुमार रघुवंषी, उनि जितेन्द्र बघेल, प्रआर. गजेन्द्र, चैकी प्रभारी जीराबाद सागर सिंह चैहान, थाना प्रभारी धरमपुरी प्रभारी बद्रीलाल अटोदे, उनि शिवराम जाट, नरसिंह भदौरिया, कैलाष, साधना भावसार, सउनि प्रक।