इंदौर एसटीएफ ने दो ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो खुद को सेबी का डीजीएम निर्मल मेहरोत्रा बनकर लोगों के साथ ठगी कर रहे थे। इन्होंने तेलंगाना के साथ ही गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भी ठगी की वारदात को अंजाम दिया। टीम ने इनके पास से दो मोबाइल, एक कार, डेबिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, नकली चेक, लैपटॉप और 50 हजार रुपए नकद बरामद किया है। दोनों आरोपी 12वीं तक पढ़े हुए हैं।
एसटीएफ एसपी पद्मविलोचन शुक्ला ने बताया राजकुमार नन्दी निवासी रामचन्द्रपुरम हैदराबाद तेलंगाना ने सेबी इंदौर को शिकायत की थी कि इंदौर के एक व्यक्ति ने खुद को सेबी का अधिकारी बताते हुए पूर्व में उसके द्वारा प्रीमियम रिसर्च फायनेंसियल सर्विस नाम की एडवाइजरी में किए गए 1 लाख 90 हजार रुपए के निवेश की वापसी के लिए जीएसटी की राशि रुपए 54 हजार खुद के पंजाब नेशनल बैंक के खाते में जमा करवाते हुए फर्जी चेक का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी की।
खुद को सेबी का डीजीएम बताकर, 12वीं पास युवकों ने लोगों से ठगे लाखों रुपए