नई दिल्ली. लोकसभा और राज्यसभा का शीतकालीन सत्र हंगामे के बीचशुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने बताया कि इस सत्र में सदन की कुल 20 बैठकें हुई। 28 घंटे 43 मिनट अतिरिक्त कामकाज हुआ। कामकाज का प्रतिशत 116 रहा।केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा स्पीकर से राहुल गांधी को सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा- गांधी परिवार के शख्स का बयान बेहद शर्मनाक है। दरअसल, गुरुवार कोझारखंड के गोड्डा में राहुल गांधी ने कहा था कि नरेंद्र मोदी ने 'मेक इन इंडिया' का नारा दिया था, लेकिन आजकल आप जहां कहीं भी देखते हैं, वहां 'रेप इन इंडिया' है।
लोकसभा और राज्यसभा का शीतकालीन सत्र हंगामे के बीचशुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने बताया कि इस सत्र में सदन की कुल 20 बैठकें हुई।