मानव तस्करी में लिप्त चार आरोपियों को नरसिंहगढ़ पुलिस ने धर दबोचा, अपहरण कर नाबालिक बालिका को ढाई लाख में बेचा थाना नरसिंहगढ़, जिला राजगढ़


जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा द्वारा जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार गंभीर मामलों की समीक्षा कर उनमें तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश जिले के थाना प्रभारियों को दिए जा रहे हैं। जिला कप्तान द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में थाना नरसिंहगढ़ पुलिस ने मानव तस्करी में लिप्त आरोपियों को हिरासत में लिया है नरसिंहगढ़ की पुलिस टीम के भरसक प्रयासों के चलते आखिरकार आरोपियों के हौसले पस्त हुए। नरसिंहगढ़ पुलिस द्वारा थाना नरसिंहगढ़ के अपराध क्रमांक 587/19 धारा 363 366 368,370,372, 376 d 376 (2) n ,5/6 pocso act मैं आरोपी परसराम उर्फ भूरा गुर्जर पिता मानसिंह गुर्जर निवासी गुर्जर तोड़ी थाना नजीराबाद व प्रताप पिता लीला किशन सहरिया 35 वर्ष निवासी सेमरा थाना नजीराबाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। प्रत्येक कर्मचारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरसिंहगढ़ श्री एनएस बेस के नेतृत्व में उपरोक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। आरोपियों द्वारा नाबालिक पीड़िता का अपहरण कर पीड़िता को 2.5 लाख रुपए मे बेच दिया गया था, मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा द्वारा आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया टीम ने भी अपने सतत प्रयासों से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया पीड़िता की दस्तयाबी के बाद पीड़िता के कथनों के आधार पर आरोपी गणों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण के 6 आरोपियों में से चार आरोपी गणों को गिरफ्तार किया जा चुका है अन्य दो आरोपी गणों की तलाश जारी है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ श्री एच सी लाडिया, उपनिरीक्षक रमाकांत उपाध्याय, उपनिरीक्षक एनके शर्मा, आरक्षक चंद्रभान सिंह, आरक्षक केशव सिंह राजपूत, महिला आरक्षक विनीता व आरक्षक मनोज परिहार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।