महू स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर आर एस डडवाल से उनके कार्यालय मिलने पहुंचे ASP धर्मराज मीणा

महू।एएसपी धर्मराज मीणा ने महू स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर आर एस डडवाल से स्टेशन कमांडर कार्यालय में मुलाकात की। ASP धर्मराज  मीणा ने स्टेशन कमांडर से चर्चा में कहा कि महू छावनी परिषद क्षेत्र में जो टूटे-फूटे खंडहर नुमा खाली सुनसान बंगले पड़े हैं इस कारण क्षेत्र में अपराध बढ़ रहा है। हाल ही में 5 साल की कन्या के साथ जो जघन्य अपराध हुआ वह भी इन्हीं में से एक है। कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा इन खंडहर नुमा बंगलो को तोड़कर मैदान के रूप में परिवर्तित कर दिया जाना चाहिए। इन बंगलों के आसपास तार फेंसिंग किया जाना नितांत आवश्यक है। इन सुनसान क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा भी लगा देना चाहिए। ASP धर्मराज मीणा की ब्रिगेडियर आर एस डडवाल से मुलाकात के दौरान  कैंटोनमेंट बोर्ड महू CEO मनीषा जाट, DEO नेहा गुप्ता, एडम कमांडेंट कर्नल मोहंती भी उपस्थित थे  ब्रिगेडियर आर एस डडवाल ने ASP धर्मराज मीणा को आश्वस्त किया है कि इस मामले में शीघ्र ही ठोस कदम उठाएंगे।